सरकार के साथ चुनावी बातचीत के लिए इमरान खान ने समिति बनाई: रिपोर्ट

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं क्योंकि पूर्व सत्ताधारी पार्टी खुद को वित्तीय कठिनाइयों में फंसी हुई दिख रही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (फाइल फोटो)

पाकिस्तान स्थित एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी प्रमुख इमरान खान के निर्देश पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने चुनावों पर मौजूदा सरकार के साथ बातचीत के लिए सात सदस्यीय वार्ता समिति का गठन किया. पार्टी (पीटीआई) ने ट्विटर पर कहा कि शाह महमूद कुरैशी की अध्यक्षता वाली सात सदस्यीय समिति चुनाव के संबंध में सरकार के साथ कार्ययोजना तय करेगी.

इस समिति में पार्टी के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी, परवेज खट्टक, असद कैसर, हम्माद अजहर, हलीम आदिल शेख, मुराद सईद और एओन अब्बास बुप्पी शामिल हैं. पीटीआई को प्रमुख नेताओं, फवाद चौधरी, शिरीन मजारी और मलीका बोखारी के पार्टी छोड़ने की घोषणा के बाद विकास हुआ. पीटीआई के सांसदों और सदस्यों ने 9 मई की हिंसा के बाद पार्टी से अपने रास्ते अलग कर लिए हैं.

हिंसा के दौरान, पार्टी अध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद रावलपिंडी में जनरल हेडक्वार्टर (जीएचक्यू) और कॉर्प्स कमांडर हाउस लाहौर सहित सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला किया गया था. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं क्योंकि पूर्व सत्ताधारी पार्टी खुद को वित्तीय कठिनाइयों में फंसी हुई दिख रही है.

पीटीआई के प्रमुख पदाधिकारियों के इस्तीफे के बाद पार्टी के वित्तीय ढांचे को गहरा झटका लगा है. एक्सप्रेस न्यूज ने बताया कि पार्टी नेताओं के अनुसार, देश भर में पीटीआई के नौ क्षेत्रीय और जिला कार्यालयों में कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी से केंद्रीय नेताओं के पलायन के कारण, पिछले 17 दिनों में पार्टी के खातों से एक भी चेक का भुगतान नहीं किया गया है.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक पीटीआई की 15 उपशाखाओं को चलाने वाले सैकड़ों कर्मचारी काफी चिंतित हैं. पार्टी का थिंक टैंक भी अब अप्रभावी हो गया है, जबकि शहीद कोष के लिए निर्धारित 500,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक का भुगतान भी नहीं किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें : झारखंड देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने के लिए तत्पर : हेमंत सोरेन

Advertisement

ये भी पढ़ें : शपथ लेने वाले मंत्रियों को विभागों का आवंटन जल्द : कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया

Featured Video Of The Day
BREAKING: IND VS PAK Match 2025 LIVE: Virat Kohli का विराट शतक, India ने Pakistan को 6 WKT से रौंदा