मैं भारत का बड़ा प्रशंसक, मिलकर काम कर सकते हैं: चीन के राजदूत का बयान

बांग्लादेश में चीनी राजदूत ली जिमिंग ने कहा, 'हम भारत को कभी भी चीन के रणनीतिक प्रतिद्वंद्वी या रणनीतिक प्रतिस्पर्धी के रूप में नहीं देखते हैं.'

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
प्रतीकात्मक फोटो.

ढाका. बांग्लादेश में चीन के शीर्ष राजनयिक ली जिमिंग ने बुधवार को कहा कि भारत के साथ उनके देश की कोई 'रणनीतिक प्रतिद्वंद्विता' नहीं है. वह बंगाल की खाड़ी में 'भारी हथियारों का जमावड़ा' नहीं देखना चाहते. ली ने यह भी कहा कि भारत और चीन इस क्षेत्र और उसके बाहर भी किसी आर्थिक, भू-राजनीतिक और अन्य मुद्दों के हल के लिए मिलकर काम कर सकते हैं.

राजदूत ली ने यहां राजनयिक संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, 'हम भारत को कभी भी चीन के रणनीतिक प्रतिद्वंद्वी या रणनीतिक प्रतिस्पर्धी के रूप में नहीं देखते हैं.' उन्होंने कहा, 'निजी तौर पर, मैं भारत का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. हम आर्थिक और भू-राजनीतिक मुद्दों के हल के लिए मिलकर काम कर सकते हैं.'

रूस-यूक्रेन संघर्ष के संदर्भ में, उन्होंने कहा कि चीन को दक्षिण एशिया के सभी हितधारकों से सकारात्मक भूमिका निभाने की उम्मीद है और चीन यह भी चाहता है कि वे उस तरह से काम नहीं करें, 'जिस तरह से यूरोप में कुछ देश कर रहे हैं.'

उनकी यह टिप्पणी ऐसे दिन आई है जब विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नयी दिल्ली में निवर्तमान चीनी राजदूत सुन विडोंग से कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में अमन और शांति दोनों देशों के बीच सामान्य संबंधों के लिये जरूरी हैं.

पूर्वी लद्दाख में सीमा मुद्दों को लेकर भारत और चीन के बीच 29 महीने से अधिक समय से गतिरोध चल रहा है. जून 2020 में गलवान घाटी में संघर्ष के बाद से दोनों देशों के रिश्ते तनावपूर्ण हैं.

ली ने कहा कि चीन का मूल इरादा सभी क्षेत्रीय विवादों को 'एशियाई तरीके' से हल करना है. उन्होंने कहा, 'हम (चीन) मानते हैं, हमें अपनी क्षेत्रीय समस्याओं का एशियाई तरीके से समाधान निकालना चाहिए, न कि यूरोप या दक्षिण अमेरिका के मानक चलन का अनुसरण कर.'' उन्होंने कहा कि चीन क्षेत्र में विकास, शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए बांग्लादेश के साथ मिलकर काम करने को इच्छुक है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

'मैं आपके विदेश मंत्री का मुरीद हूं, उनके भाषण देखता हूं...' UAE के मंत्री ने की जयशंकर की तारीफ

राजनाथ सिंह और रूसी रक्षा मंत्री के बीच हुई बातचीत, परमाणु हमले को लेकर किया आगाह

मल्लिकार्जुन खड़गे ने संभाली कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: नहीं रहे नए भारत के 'वास्तुकार' मनमोहन सिंह, शोक में डूबा पूरा देश
Topics mentioned in this article