रूस G8 में बना रहता तो युद्ध नहीं होता, इसके लिए ओबामा और ट्रूडो जिम्मेदार : G7 में ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस के साथ अच्छे रिश्ते चाहते हैं. कम से कम इतने कि दोनों दुश्मन न रहें. जी 7 में एक बार फिर उन्होंने रूस को लेकर बड़ा बयान दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

जी 7 समिट में पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को लेकर बहुत बड़ी बात कर दी है. उन्होंने कहा कि जी 7 पहले जी 8 होता था, मगर ओबामा और ट्रूडो ने रूस को बाहर कर दिया. इसके चलते ही युद्ध देखने को मिल रहा है. अगर मैं उस समय राष्ट्रपति होता तो रूस को बाहर नहीं होने देता. 

कनाडा से सुधर रहे संबंध

डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के पीएम के सामने कहा, "G7 भागीदारों के साथ बैठक का बहुत बेसब्री से इंतजार है और आपका बहुत आभारी हूं मार्क. मैं इसकी सराहना करता हूं और हमने बहुत अच्छे संबंध विकसित किए हैं और हम व्यापार और कई अन्य चीजों के बारे में बात करने जा रहे हैं और हमारे पास लोगों का एक पूरा ग्रुप है, कुछ व्यापारी और कुछ अन्य लोग, मैं अपने शीर्ष अर्थव्यवस्था के लोगों को यहां लाया हूं."

क्या जी 8 फिर बनेगा 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा, "मैं आशा करता हूं कि G7, जो कभी G8 हुआ करता था, बराक ओबामा और ट्रूडो नामक व्यक्ति रूस को इसमें शामिल नहीं करना चाहते थे और मैं कहूंगा कि यह एक गलती थी, क्योंकि मुझे लगता है कि यदि रूस इसमें शामिल होता तो अभी युद्ध नहीं होता और यदि ट्रंप चार साल पहले राष्ट्रपति होते तो आपके पास अभी युद्ध नहीं होता, लेकिन यह उस तरह से काम नहीं किया, लेकिन यह G8 हुआ करता था और अब मुझे लगता है कि नौ साल पहले क्या हुआ था, आठ साल पहले यह बदल गया, उन्होंने रूस को बाहर निकाल दिया, जिसके बारे में मैंने दावा किया कि यह बहुत बड़ी गलती थी. हालांकि मैं राजनीति में नहीं था, तब मैंने इसके बारे में बहुत ज़ोर से कहा था, यह एक गलती थी कि आप रूस के बारे में बात करने में इतना समय बिताते हैं और वह अब मेज़ पर नहीं है, इसलिए यह चीजों को और अधिक जटिल बना देता है. इसके अलावा मुझे लगता है कि हम बहुत कुछ हासिल करने जा रहे हैं."
 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Election 2025: Muslim Vote Bank पर Tejashwi Vs Owaisi में टकराव | Bihar Election