जब से किंग चार्ल्स (King Charles) के सिर पर ब्रिटेन (UK) का ताज आया है, तब से उन्हें खूब लाइमलाइट मिल रही है. लोग जानना चाहते हैं कि वो क्या खाते हैं, खाली टाइम में क्या करते हैं और उन्हें कौन सा संगीत पसंद है. न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, "किंग चार्ल्स जहां भी जाते हैं, अपनी टॉयलेट सीट और क्लीनेक्स वेलवेट टॉयलेट पेपर (Kleenex Velvet toilet) साथ ले जाते हैं." ब्रिटेन के शासकों के बारे में 2015 में एक डॉक्यूमेंट्री बनी थी- सर्विंग द रॉयल्स : इनसाइड द फर्म ('Serving the Royals: Inside the Firm)
किंग चार्ल्स की दिवंगत पत्नि डायना और महारानी के बटलर के तौर पर सेवा दे चुके पॉल बुरेल ने इस डॉक्यूमेंट्री में बताया था कि चार्ल्स ने साफ तौर पर अपनी शूलेस प्रेस किए जाने के निर्देश दे रखे हैं.
न्यूयॉर्क पोस्ट ने बुरेल के हवाले से कहा, " उनके पजामे हर सुबह प्रेस होते हैं और उनके शूलेस को चपटा कर प्रेस किया जाता है. उनके बाद प्लग एक खास दिशा में होने चाहिएं और उन्हें पानी का तापमान भी थोड़ा गरम चाहिए. उनका बाथ टब केवल आधा भरा होना चाहिए."
उन्होंने यह भी बताया था कि "हर सुबह किंग चार्ल्स के मुलाज़िम उनके टूथब्रश पर एक इंच टूथपेस्ट लगा कर रखते हैं."
उनके खाने-पीने की आदतों के बारे में भी जानकारी सामने आई थी. न्यूयॉर्क पोस्ट ने रॉयल स्टाफ शेफ ग्राहम नयूबोल्ड के हवालों से कहा कि, " उन्हें खाने में पोषणयुक्त चीज़ें पसंद हैं. उन्हें घर पर बनी ब्रेड, ताजा फलों की प्लेट, ताजा फलों का जूस पसंद है."
उन्होंने आगे कहा कि, "प्रिंस दुनिया में जहां भी जाते हैं, उनके नाश्ते का बॉक्स उनके साथ जाता है. उसमें छ तरह के शहद हैं, कुछ खास मूसली हैं, उनके ड्राय फ्रूट हैं और वो उसके लिए थोड़ा खास है और वो उसे लेकर समझौता नहीं करते."
यह सब अमेज़न प्राइम की डॉक्यूमेंट्री में बताया गया है. यह डॉक्यूमेंट्री तब रिलीज़ हुई थी जब चार्ल्स प्रिंस ऑफ वेल्स थे.