"मैं मानसिक बीमारी से पीडि़त..." अमेरिका में सात मजदूरों की हत्या के आरोपी का कबूला: रिपोर्ट

सैन फ्रांसिस्को में खेतों में एक युवक ने सात लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी ने गुरुवार को एक अमेरिकी रिपोर्टर से कहा कि वह दोषी है और वह मानता है कि वह मानसिक बीमारी से पीड़ित है. जब उसने लोगों पर गोली चलाई, तब वह अपने होश में नहीं था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
झाओ चुनली को वर्षों तक डराया-धमकाया गया और अत्यधिक काम का बोझ सहन करना पड़ा

लॉस एंजिलिस: कैलिफोर्निया में सात साथी कृषि श्रमिकों की हत्या के आरोपी व्यक्ति ने गुरुवार को एक अमेरिकी रिपोर्टर को बताया कि वह कसूरवार है. आरोपी ने कहा, ऐसा लगता है कि वह मानसिक बीमारी से पीड़ित है. रिपोर्टर जेनेल वांग ने बताया कि झाओ चुनली को वर्षों तक डराया-धमकाया गया और अत्यधिक काम का बोझ सहन करना पड़ा, लेकिन उनकी शिकायतों पर कभी ध्यान नहीं दिया गया. 

वांग ने जेल में संदिग्ध से मुलाकात की और मंदारिन में करीब 15 मिनट तक उससे बात की. उन्‍होंने कहा "आरोपी ने मुझे बताया कि वह मानता है कि वह किसी प्रकार की मानसिक बीमारी से पीड़ित है. वह कुछ दिनों से संघर्ष कर रहा है और वह अपने होश में नहीं था."

66 वर्षीय झाओ को सैन फ्रांसिस्को के दक्षिण में हॉफ मून बे में खेतों में सात लोगों की गोली मारकर हत्या करने के कुछ घंटों बाद गिरफ्तार किया गया था. पांच की पहचान चीनी नागरिक के रूप में और दो अन्य की मैक्सिकन के रूप में की गई है. हमले में जीवित बचे मेक्सिको के एक व्यक्ति का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. पत्रकार ने बताया कि झाओ ने स्‍वीकार कर लिया है कि उन्‍होंने ऐसा किया है.  

वांग ने कहा, "झाओ इस दौरान मानसिक परेशानी से जूझ रहा था. वर्षों से उसे डराया-धमकाया जा रहा था, उसे लगातार लंबे समय तक काम करने के लिए मजबूर किया जाता था. जब इन परेशानियों के बारे में उन्‍होंने अधिकारियों को बताया, तो कोई कदम नहीं उठाया गया. ऐसे में वह बेहद हताश और निराश हो गया था, जिसके कारण उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ी."     

इस बीच कैलिफोर्निया के अधिकारियों ने हमलों के मद्देनजर दो फार्मों में काम करने की स्थिति की जांच शुरू कर दी है. गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने मंगलवार को कहा कि कुछ कृषि श्रमिक "शिपिंग कंटेनरों में रह रहे थे" और न्यूनतम मजदूरी से बहुत कम पर काम कर रहे थे. झाओ ने पत्रकार को बताया कि वह हाफ मून बे में अपनी पत्नी के साथ रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी 40 साल की एक बेटी है जो चीन में रहती है. उन्होंने कहा कि वह लगभग 11 वर्षों से संयुक्त राज्य अमेरिका में है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
American Airlines Plane Diverted: New York से Delhi आ रहे विमान में बम की खबर, Rome किया गया डायवर्ट
Topics mentioned in this article