मुझे आप पर गर्व है... भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने फिर किया पोस्ट

डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि आपकी विरासत आपके बहादुर कार्यों से बहुत बढ़ गई है. मुझे गर्व है कि अमेरिका आपको इस ऐतिहासिक और वीरतापूर्ण निर्णय पर पहुंचने में मदद करने में सक्षम था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम हुए सीजफायर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर एक पोस्ट किया है. इस सोशल मीडिया पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान को इस सीजफायर की बधाई दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि  मुझे भारत और पाकिस्तान के मजबूत और अडिग नेतृत्व पर बहुत गर्व है क्योंकि उनके पास यह जानने और समझने की शक्ति, बुद्धि और धैर्य है कि वर्तमान आक्रमण को रोकने का समय आ गया है. जो इतने सारे लोगों की मौत और विनाश का कारण बन सकता था. लाखों अच्छे और निर्दोष लोग मारे जा सकते थे! 

ट्रंप ने आगे कहा कि आपकी विरासत आपके बहादुर कार्यों से बहुत बढ़ गई है. मुझे गर्व है कि अमेरिका आपको इस ऐतिहासिक और वीरतापूर्ण निर्णय पर पहुंचने में मदद करने में सक्षम था, जबकि चर्चा भी नहीं हुई, मैं इन दोनों महान देशों के साथ व्यापार को काफी हद तक बढ़ाने जा रहा हूं. इसके अतिरिक्त, मैं आप दोनों के साथ मिलकर यह देखने के लिए काम करूंगा कि क्या हजार साल के बाद कश्मीर के संबंध में कोई समाधान निकाला जा सकता है. भगवान भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व को अच्छी तरह से किए गए काम के लिए आशीर्वाद दें!!!

आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम को राजी हो गए है इस बात की जानकारी सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ही दी थी. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट कर इसके बारे में ताया था.हालांकि, ट्रंप के पोस्ट के कुछ देर बाद ही भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सैन्य कार्रवाई को रोकने पर बनी सहमति की जानकारी दी थी. ट्रंप के दावे से कुछ देर बाद भारत के सूचना एवं प्रसारण विभाग ने एक पोस्ट के जरिए बताया था कि भारत और पाकिस्तान में संघर्ष विराम का फैसला दोनों देशों की आपसी बातचीत के बाद लिया गया है. इसमें किसी तीसरे देश का कोई रोल नहीं है.  

Advertisement
Topics mentioned in this article