प्रतीकात्मक फोटो.
न्यूयॉर्क:
भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर न्यूयॉर्क स्थित टाइम्स स्क्वायर पर रविवार को विशाल तिरंगा फहराया गया और इस दौरान ''वंदे मातरम'' और ''भारत माता की जय'' के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा. भारतीय समुदाय के प्रमुख संगठन फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन- न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और कनेक्टिकट (एफआईए- एनवाई एनजे सीटी) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 48 वर्ग फुट लंबा तिरंगा 25 फुट ऊंचे ध्वज स्तंभ पर फहराया गया. न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्यदूत रणधीर जायसवाल ने तिरंगा फहराया.
एफआईए के अध्यक्ष अंकुर वैद्य ने पीटीआई-भाषा से कहा, '' हम इस परंपरा को जारी रखना चाहते हैं. इस साल, हमने टाइम्स स्क्वायर पर अब तक का सबसे बड़ा तिरंगा फहराया है.''
एफआईए ने पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पहली बार टाइम्स स्क्वायर पर तिरंगा फहराया था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
Stampede At Mansa Devi Temple: मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की वजह क्या? मंत्री जी ने क्या कहा?