Hubble Telescope ने दिखाईं आपस में मिलतीं आकाशगंगाओं की तस्वीर, 671 मिलियन प्रकाश वर्ष हैं दूर

ईएसए (ESA) ने कहा कि "हबल (Hubble) टेलीस्कोप, पिछले 20 सालों से वैज्ञानिक खोज में साथ दे रहा है. यह आकाशगंगा समूह में डार्क मैटर की मैपिंग और वितरण के लिए ज़रूरी है."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आकाशगंगाओं के इस मिलन को Arp-Madore 417-391 कहा जाता है

अंतरिक्ष (Space) में इंसानी आंख बने हबल टेलीस्कोप (Hubble Telescope) ने दशकों से कई शानदार तस्वीरें कैद की है. इस बार, हबल टेलिस्कोप ने ब्रह्मांड में आकाशगंगाओं के मिलने की अनोखी तस्वीर जारी की है.  हबल अमेरिकी स्पेस एजेंसी  (NASA) और यूरोपीय स्पेस एजेंसी (ESA). वैज्ञानिकों ने शुक्रवार को टेलीस्कोप से आपस में मिलती दो आकाशगंगाओं की तस्वीर दिखाई.  इन आकाशगंगाओं के मिलन को आर्प-मैडोर 417-391 , के नाम से जाना जाता है, यह करीब 671 मिलियन प्रकाशवर्ष दूर है. यह दिखाता है कि दो आकाशगंगाएं गुरुत्वाकर्षण से टूट रही हैं और एक साथ एक छल्ले की तरह मुड़-तुड़ रही है. इससे और आगे बताते हुए नासा ने कहा कि Arp-Madore कैटलॉग दक्षिणी आकाश में फैले हुए आकाशगंगाओं की तस्वीरों का कलेक्शन है. 

ट्विटर पर तस्वीर साझा करते हुए, हबल के आधिकारिक हैंडल पर कहा गया कि, यह  #HubbleFriday इमेज दिखाती है कि 671  मिलियन प्रकाश वर्ष दूर आर्प मैडोर 417-391 आकाशगंगाएं मिल रही हैं.  

इस टेलीस्कोप ने अपने एडवांस कैमरे का प्रयोग कर इस नजारे को अपने कैमरे में उतारा और यह प्राचीन ब्रह्मांड में आकाशगंगाओं को ढूंढने का एक तरीका हैं.  

ईएसए (ESA) ने कहा कि "हबल (Hubble) टेलीस्कोप, पिछले 20 सालों से वैज्ञानिक खोज में साथ दे रहा है. आकाशगंगा समूह में डार्क मैटर की मैपिंग और वितरण के लिए ज़रूरी है."
 

Featured Video Of The Day
बेटी के बर्थडे पर बाप की हत्या, DJ बजाने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी का दिखा खौफनाक चेहरा Meerut