OpenAI, ChatGPT और Gemini से कितना अलग है चीन का Deepseek? इसे लेकर US में क्यों मची खलबली

Deepseek: टेक एनालिस्ट ने चेतावनी दी है कि लो-कॉस्ट चीनी अल्टरनेटिव्स के आने के बाद इस्टैबलिश्ड US AI मॉडल्स पर दबाव बनेगा. इससे टेक कंपनियों को अपनी AI स्ट्रैटेजी पर दोबारा विचार करना पड़ सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
डीपसीक  V3 एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट है. लिआंग वेनफेंग की स्टार्टअप कंपनी ने इसे तैयार किया है. 
नई दिल्ली:

चीन के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट मॉडल डीपसीक (Deepseek) ने सोमवार को एंट्री क्या मारी, इससे से अमेरिका समेत टेक वर्ल्ड में खलबली मच गई. इस चैटबॉट को बनाने में चीन की कॉस्टिंग बहुत कम आई है और ये पहले से मौजूद बाकी AI चैटबॉट मॉडल से कई मामलों में खास बताया जा रहा है. इसका मुकाबला ChatGPT, Gemini, Claude AI और मेटा AI जैसे प्लेटफॉर्म से हो रहा है. 

टेक एनालिस्ट ने चेतावनी दी है कि लो-कॉस्ट चीनी अल्टरनेटिव्स के आने के बाद इस्टैबलिश्ड US AI मॉडल्स पर दबाव बनेगा. इससे टेक कंपनियों को अपनी AI स्ट्रैटेजी पर दोबारा विचार करना पड़ सकता है. दुनियाभर में इस AI मॉडल का फ्री में इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसे में सवाल है कि DeepSeek AI में ऐसा क्या खास है, जो दूसरे चैटबॉट नहीं कर पाए. 

डेढ़ मस्क और डेढ़ पाकिस्तान! चीनी AI उस्ताद ने अमेरिका को पहुंचा दिया इतना नुकसान

पहले डीपसीक को जानिए?
-डीपसीक  V3 एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट है. लिआंग वेनफेंग की स्टार्टअप कंपनी ने इसे तैयार किया है. 
-वेनफेंग AI और क्वांटिटेटिव फाइनेंस में बैकग्राउंड वाले इंजीनियर हैं.
-इस कंपनी को जुलाई 2023 में लॉन्च किया गया था. कंपनी का हेडक्वॉर्टर हांगचो में है. 
-डीपसीक के लि वेनफेंग ने हेज फंड के जरिए निवेशक जुटाए थे. उन्होंने अमेरिका की सबसे बड़ी चिप मेकिंग कंपनी एनवीडिया ए100 चिप्स के ज़रिए एक स्टोर बनाया था. 
-कहा जा रहा है कि करीब 50 हजार चिप्स के कलेक्शन से उन्होंने डीपसीक को लॉन्च किया था. 

Advertisement

दूसरे चैटबॉट से कितना अलग है DeepSeek?
-डीपसीक V3 एक 671 बिलियन पैरामीटर एक्सपर्ट्स का मिक्स्चर है. यह 'एडवांस रीजनिंग मॉडल' का इस्तेमाल करता है, जो इसे OpenAI के 01 से बेहतर बना देता है.
-इसे OpenAI के 01 मॉडल की तुलना में 20 से 50 गुना अधिक किफायती और बेहतर माना जा रहा है. यह ChatGPT और क्लाउड AI से 7 से 14% बेहतर परफॉर्म करता है.
-OpenenAI का 01 प्रति मिलियन इनपुट टोकन 15 अमेरिकी डॉलर चार्ज करता है. लेकिन, चीन का डीपसीक का R1 प्रति मिलियन इनपुट टोकन 0.55 अमेरिकी डॉलर चार्ज करता है. यानी ये बाकी AI मॉडल के मुकाबले काफी सस्ता है.
-मुश्किल टास्क को पूरा करने के मामले में डीपसीक का स्कोर सबसे हाई है. इसने 92% स्कोर किया, जबकि ChatGPT 4 ने 78% स्कोर किया.
-Meta AI और जैमिनी की बात करें, तो डीपसीक इन दोनों चैटबॉट मॉडल से कई ज्यादा किफायती और एडवांस है.
-Deepseek AI कोडिंग और मैथ्स जैसे मुश्किल टास्क भी बेहद सटीक तरीके से कर लेता है. इसपर सिर्फ कमांड देना होता है और रिजल्ट सेकेंड्स में आ जाएगा.

Advertisement

फिर चीन ने की चालाकी, AI एप  DeepSeek पर अरुणाचल प्रदेश को लेकर दी ये जानकारी, इंडियन यूजर ने शेयर किया चैटबोट

Advertisement

अमेरिका को क्यों हो रही टेंशन?
-अमेरिका को डीपसीक से इसलिए परेशानी हो रही है, क्योंकि ये चीनी AI असिस्टेंट फ्री, अनलिमिटेड और ओपन सोर्स है. इसे लोग इसकी ट्रांसपेरेंसी, एफिशिएंसी और AI को सभी के लिए एक्सेसिबल बनाने के लिए पसंद कर रहे हैं.
-DeepSeek की एंट्री ऐसे समय में हुई है, जब अमेरिका ने चीन को एडवांस्ड सेमीकंडक्टर एक्सपोर्ट पर बैन लगाया है. इसका उद्देश्य AI में चीन की आगे बढ़ने की क्षमता को सीमित करना था. लेकिन चीन ने अलग रास्ता तलाश लिया.
-डीपसीक ने ऐसे मॉडल डेवलप किए हैं, जिन्हें कम रिसोर्सेज की जरूरत होती है. इसलिए अमेरिका की टेक जाइंट कंपनियां जैसे Nvidia, Metaऔर Microsoft की चिंता बढ़ गई हैं. 
-इन कंपनियों ने AI इंफ्रास्ट्रक्चर पर भारी-भरकम इंवेस्ट किया है. लिहाजा इन कंपनियों को DeepSeek जैसे लो-कॉस्ट ऑप्शन तलाशने होंगे... वो भी बहुत जल्द.

Advertisement

कहां करें डाउनलोड?
चीन के डीपसीक ऐप को कंपनी की वेबसाइट से और एपल के एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. अमेरिका और UK में एपल ऐप स्टोर से डाउनलोडिंग के मामले में डीपसीक टॉप पर है. डाउनलोडिंग के मामले में इसने ओपन AI के ChatGPT को पीछे छोड़ दिया है.

दुनिया के लोकप्रिय सर्च इंजन और कौन-कौन से हैं?
ChatGPT,Open AI, Google Bard, Bing AI, Perplexity AI, Meta AI और YouChat लोकप्रिय सर्च इंजन हैं.

AI टेक्नोलॉजी पर आमने-सामने चीन-अमेरिका, DeepSeeK बनाम OepnAI पर बने ये 10 शानदार मीम्स

Featured Video Of The Day
Trump Vs Zelenskyy: बिना America यूरोपीय देश कैसे करेंगे Ukraine की रक्षा? | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article