बोलीविया में भीषण सड़क हादसा: 37 की मौत,39 घायल

घटना को लेकर बोलिवियाई मीडिया की तरफ से तस्वीरें जारी की गई हैं. तस्वीरों में एक बस का मलबा दिख रहा है. इस घटना में कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुक्रे:

बोलीविया के पोटोसी क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक भीषण बस दुर्घटना में कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई. वहीं 39 अन्य घायल हो गए. यह जानकारी अल जज़ीरा ने पुलिस और स्थानीय अधिकारियों के हवाले से दी है. यह हादसा स्थानीय समयानुसार सुबह 7 बजे उयुनी और कोलचानी के बीच  हुआ. 

पोटोसी के डिपार्टमेंटल पुलिस कमांड के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि पुलिस मरने वाले लोगों की शिनाख्त करने में लगी है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बसों में से एक ओरुरो जा रही थी, जहां एक बड़ा कार्निवल उत्सव चल रहा था.अधिकारियों को संदेह है कि हादसे का शिकार हुई एक बस का ड्राइवर नशे की हालत में था. 

बोलीविया के इन हिस्सों में हाल के दिनों कई सड़क हादसे हुए हैं. बोलिवियाई मीडिया की तरफ से जारी तस्वीरों में एक बस का मलबा दिख रहा है, जिसका बाहरी हिस्सा फटा हुआ है और सामान सड़क के किनारे बिखरा हुआ है. 

ये भी पढ़ें-: 

इजरायल ने अमेरिका के गाजा में अस्थायी युद्धविराम के प्रस्‍ताव को स्‍वीकारा
 

Featured Video Of The Day
Deepike Padukone की Nutritionist ने बताया दाग-धब्बे हटाने का तरीका | Beauty Tips | NDTV India
Topics mentioned in this article