हांगकांग में दूसरे दिन भी दहक रहीं 32 मंजिला इमारतें, मरने वालों की संख्या बढ़कर 55 हुई- जानें अपडेट्स

Hong Kong tower fire: 26 नवंबर की दोपहर को 2,000 अपार्टमेंट वाले आठ-बिल्डिंग हाउसिंग एस्टेट में आग पकड़ ली और इसने पूरे हांगकांग को ही दहला कर रख दिया है. हर बिल्डिंग एक 32 मंजिला टावर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Hong Kong tower fire: हांगकांग में कई ऊंची इमारतों में लगी भीषण आग
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हांगकांग के वांग फुक कोर्ट में लगी भीषण आग में मृतकों की संख्या 55 और लापता लोगों की संख्या 279 हो गई है
  • आग की घटना हांगकांग के इतिहास में ऊंची इमारतों में लगी सबसे भीषण आग मानी जा रही है
  • पुलिस ने आग के मामले में तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया है जो उस निर्माण कंपनी के अधिकारी हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

हांगकांग में एक बहुमंजिला आवासीय परिसर में लगी भीषण आग में मृतकों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है, जबकि 279 लोग अब भी लापता हैं. चीन की सरकारी मीडिया ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ' के अनुसार, हांगकांग पुलिस बल ने बृहस्पतिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि वांग फुक कोर्ट में बुधवार को लगी आग के मामले में तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है.

हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी जॉन ली ने कहा कि यह हांगकांग के इतिहास में ऊंची इमारतों में लगी आग की सबसे भीषण घटना है, जिसमें 279 लोग अब भी लापता हैं. हांगकांग के समाचार पत्र ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' ने बताया कि कम से कम 68 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 16 की हालत अति गंभीर है और 25 की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

पुलिस जांच से पता चला कि इमारतों पर लगाए गए सुरक्षात्मक जाल, ‘वाटरप्रूफ कैनवास' और प्लास्टिक की चादरें आवश्यक अग्निरोधक मानकों पर खरी नहीं उतरी होंगी. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों व्यक्ति उस निर्माण कंपनी के अधिकारी हैं जो इन सामग्रियों को इमारतों के रेनोवेशन के दौरान लगाने के लिए जिम्मेदार थी,

इन संदिग्धों की आयु 52 से 68 वर्ष के बीच है. इनमें दो कंपनी डायरेक्टर और एक परियोजना सलाहकार (प्रोजेक्ट कंस्लटेंट) शामिल हैं और ऐसा माना जा रहा है कि इनकी गंभीर लापरवाही के कारण बड़ी जनहानि हुई है.

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बुधवार रात इस आवासीय इमारत में लगी भीषण आग पर शोक व्यक्त किया और अधिकारियों को आग बुझाने के लिए हरसंभव प्रयास करने का निर्देश दिया. शिन्हुआ के अनुसार, शी ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के हांगकांग और मकाओ कार्यालय तथा संपर्क कार्यालय को निर्देश दिया कि वे हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र सरकार को आग बुझाने, खोज और बचाव के हर संभव प्रयास करने तथा घायलों के उपचार में हर तरह से सहायता प्रदान करें.

यह भी पढ़ें: हांगकांग की ऊंची इमारतों में बांस की बल्लियों से कैसे फैली आग? 2000 फ्लैट में फंसे थे हजारों लोग

Advertisement
Featured Video Of The Day
Karol Bagh के कारखाने में बन रहे थे अवैध Mobile Phone, 5 आरोपी गिरफ्तार | Delhi | Breaking News
Topics mentioned in this article