हॉलीवुड स्टार Angelina Jolie पहुंचीं पाकिस्तान, बाढ़ प्रभावित लोगों से करेंगी मुलाकात

एंजलीना जोली (Angelina Jolie) पाकिस्तान (Pakistan) के बाढ़ (Flood) प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से सीधी मुलाकात कर उनके दुख-दर्द सुनेंगी और उनकी ज़रूरतों को जानेंगी. पाकिस्तान में अब तक बाढ़ से 1,559 लोगों की जान गई है. इसमें 551 बच्चे और 318 महिलाएं शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इससे पहले एंजलीना (Angelina Jolie) पाकिस्तान में 2010 की बाढ़ से प्रभावित और 2005 के भूकंप से तबाह हुए लोगों से मिलने पहुंचीं थीं.  

हॉलीवुड ( Hollywood) स्टार एंजलीना जोली (Angelina Jolie) मंगलवार को बाढ़ प्रभावित लोगों को समर्थन देने के लिए पाकिस्तान पहुंची.  एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार, द सॉल्ट की अभिनेत्री पाकिस्तान के दादू में उतरीं. यहां वो पाकिस्तान के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से सीधी मुलाकात कर उनके दुख-दर्द सुनेंगी और उनकी ज़रूरतों को जानेंगी. साथ ही ये भी जानने की कोशिश की जाएगी कि भविष्य में ऐसा होने से रोकने के लिए क्या किया जा सकता है?  

इंटनेशनल रेस्क्यू कमिटी (International Rescue Committee (IRC) की विज्ञप्ति के हवाले से कहा गया है कि, " अंतरराष्ट्रीय मानवतावादी एंजलीना जोली बाढ़ से प्रभावित समुदायों की मदद के लिए पहुंचीं हैं. भारी बारिश और बाढ़ के कारण पाकिस्तान में 33 मिलियन लोग प्रभावित हुए हैं और देश का एक तिहाई हिस्सा बाढ़ में डूबा है." 

इससे पहले एंजलीना पाकिस्तान में 2010 की बाढ़ से प्रभावित और 2005 के भूकंप से तबाह हुए लोगों से मिलने पाकिस्तान पहुंचीं थीं.  

पाकिस्तान में इस मानसून की बारिश में जून से अब तक 1,559 लोगों की जान गई है. इसमें 551 बच्चे और 318 महिलाएं शामिल हैं. बाढ़ का पानी उतरने के बाद  मलेरिया, डेंगू बुखार, उल्टी-दस्त और त्वचा के रोग भी आफत बन रहे हैं. बाढ़ के कारण लोगों की फसलें बह गईं हैं और दस लाख से अधिक घरों को नुकसान पहुंचा है.  

बाढ़ प्रभावित पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन और सहानुभूति के बीच एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने मंगलवार को कहा कि वह देश को महत्वपूर्ण राहत और पुनर्वास पैकेज मुहैया कराने के लिए ‘‘तेजी से'' काम कर रहा है.

बैंक ने कहा, 'हम अपने नए सहायता पैकेज के बारे में अधिक जानकारी तब प्रदान करेंगे, जब इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। हम आपदा से प्रभावित तीन करोड़ 30 लाख से अधिक लोगों के जीवन और आजीविका के पुनर्निर्माण में मदद के लिए सरकार और अन्य अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर काम करेंगे. '

 उधर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के उच्च स्तरीय सत्र के लिए मंगलवार को न्यूयॉर्क पहुंचे और कहा कि वह विनाशकारी बाढ़ के मद्देनजर अपने देश की ‘‘भारी मानव त्रासदी'' के बारे में दुनिया को अवगत कराएंगे. 

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी