हिजबुल्लाह ने इजरायली कमांड बेस पर किए आत्मघाती ड्रोन हमले, कहा- 'ये शीर्ष कमांडर की हत्या का बदला'

लेबनान के एनएनए ने कहा कि मंगलवार की सुबह, एक इजरायली हमले ने दक्षिण लेबनान में एक कार को निशाना बनाया. इस हमले में तीन हिज़बुल्लाह लड़ाके मारे गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
नई दिल्ली:

लेबनान के ईरान समर्थित आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह ने कहा है कि उसने अपने एक कमांडर और हमास के उप नेता की हत्या के प्रतिशोध में मंगलवार को एक इजरायली कमांड बेस को निशाना बनाया है. 7 अक्टूबर को इजरायल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से हिजबुल्लाह और उसके कट्टर दुश्मन इजरायल के बीच सीमा पार से रोजाना गोलीबारी हो रही है.

हमास के सहयोगी संगठन शिया मुस्लिम आंदोलन ने कहा कि उसने दुश्मन इजरायल के उत्तरी कमांड सेंटर को कई आत्मघाती ड्रोन से निशाना बनाया. इसमें कहा गया कि ये हमला 2 जनवरी को हमास के उप नेता सालेह अल-अरुरी और सोमवार को हिजबुल्लाह फील्ड कमांडर विसाम ताविल की हत्याओं की प्रतिक्रिया का हिस्सा था.

वहीं इज़रायली सेना ने भी इसकी पुष्टि की है कि उत्तर में उसके एक अड्डे पर शत्रु का विमान गिरा था, हालांकि किसी को कोई चोट या क्षति की सूचना नहीं है.

हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने शनिवार को बेरूत में अरुरी की हत्या के जवाब में इजरायली सैन्य अड्डे पर 60 से अधिक रॉकेट दागे. अरुरी की हत्या का आरोप व्यापक रूप से इजरायल पर लगाया गया है.

हिजबुल्लाह नंबर दो नईम कासिम ने मंगलवार को एक भाषण में चेतावनी दी कि इजरायल की लक्षित हत्याएं, पीछे हटने की ओर नहीं बल्कि प्रतिरोध को आगे बढ़ाने की ओर ले जा सकती है. उन्होंने ताविल को हिज़बुल्लाह के विशिष्ट अल-रदवान ब्रिगेड का सदस्य बताया, जिसने कई मोर्चों पर लड़ाई लड़ी थी.

ताविल का अंतिम संस्कार किया गया
हिज़बुल्लाह के शीर्ष कमांडर ताविल को मंगलवार को उसके दक्षिणी लेबनान गांव खिरबिट सिलम में दफनाया गया. वो 7 अक्टूबर के बाद से मारा जाने वाला सर्वोच्च रैंकिंग वाला हिजबुल्लाह सदस्य था. उसके अंतिम संस्कार जुलूस में सैकड़ों हिज़बुल्लाह समर्थक शामिल हुए, उसके ताबूत पर समूह का पीला झंडा लपेटा गया.

राष्ट्रीय समाचार एजेंसी (एनएनए) और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जुलूस शुरू होने से कुछ समय पहले, इज़रायल ने गांव में खड़ी एक कार पर हमला कर दिया. हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि हमले का लक्ष्य कौन था और क्या कोई हताहत हुआ था.

Advertisement
हिजबुल्लाह ने कहा कि ताविल इजरायली सैनिकों के अपहरण में शामिल था, जिसने 2006 में इजरायल के साथ समूह के आखिरी युद्ध के साथ-साथ सीरिया में उच्च क्षमता वाले अभियानों को जन्म दिया था. उसने कहा कि गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से उसने इजरायली बलों के खिलाफ कई अभियानों को लीड किया था.

लेबनान के एनएनए ने कहा कि मंगलवार की सुबह, एक इजरायली हमले ने दक्षिण लेबनान के घंडौरिया गांव में एक कार को निशाना बनाया. एक सुरक्षा सूत्र ने सुरक्षा चिंताओं के कारण नाम नहीं छापने का अनुरोध करते हुए एएफपी को बताया कि हमले में तीन हिज़बुल्लाह लड़ाके मारे गए हैं. हिजबुल्लाह ने बाद में मंगलवार को घोषणा की कि उसके तीन लड़ाके मारे गए हैं.

एएफपी टैली के अनुसार, तीन महीने की सीमा पार हिंसा में लेबनान में 185 लोग मारे गए हैं, जिनमें 139 से अधिक हिजबुल्लाह लड़ाके शामिल हैं, लेकिन तीन पत्रकारों सहित 20 से अधिक नागरिकों की भी मौत हुई है. इज़रायली अधिकारियों के अनुसार, उत्तरी इज़रायल में नौ सैनिक और कम से कम चार नागरिक मारे गए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में लगी भीषण आग पर प्राथमिक जांच में क्या मिला?