पराग अग्रवाल के ट्विटर के नए CEO बनने पर एलन मस्क ने 'भारतीय टैलेंट' को लेकर किया ये कमेंट

37 वर्षीय अग्रवाल से पहले Google-पैरेंट अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला जैसे भारतीय मूल के लोग यूएस बेस्ड बड़ी टेक कंपनियों की कमान संभाल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पराग अग्रवाल को ट्विटर का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किए जाने पर एलन मस्क ने कही ये बात
वॉशिंगटन:

पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) को ट्विटर का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किए जाने के बाद टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk ) ने सोमवार को अमेरिका में भारतीय प्रतिभाओं का नारा दिया. मस्क ने ट्वीट कर लिखा, "भारतीय प्रतिभा से अमेरिका को बहुत लाभ हुआ है!" मस्क ने यह बात आइरिश कंपनी स्ट्राइप के सीईओ पैट्रिक कोलिसन के उस ट्वीट के जवाब में लिख जिसमें उन्होंने लिखा था कि कैसे भारतीय मूल के लोग अब माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और आईबीएम जैसी शीर्ष तकनीकी कंपनियों में शिखर पर हैं.

37 वर्षीय अग्रवाल से पहले Google-पैरेंट अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला जैसे भारतीय मूल के लोग यूएस बेस्ड बड़ी टेक कंपनियों की कमान संभाल रहे हैं.

IIT बॉम्बे से ग्रेजुएट पराग अग्रवाल बने ट्विटर के नए सीईओ, जानिए 5 खास बातें

सोमवार को ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोर्सी ने कंपनी छोड़ने की घोषणा की थी. डोर्सी ने डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति पद के हंगामे के समय सोशल नेटवर्क का संचालन किया और 2020 में एक सक्रिय निवेशक की बेदखल बोली से बचे.

अग्रवाल ने ऐसे समय में ट्विटर की बागडोर संभाली है जब कंपनी विकास की ओर बढ़ना चाहती है और बोलने की आजादी की लड़ाई से दूर रहना चाहती है. 

भारतीय मूल के पराग अग्रवाल बने ट्विटर के सीईओ, जैक डोरसी ने दिया इस्तीफा

उन्होंने साल 2011 में ट्विटर जॉइन किया था और 2017 में वे मुख्य तकनीकी अधिकारी बने. कर्मचारियों को अपने संदेश में डोर्सी ने कहा कि पराग अग्रवाल हर महत्वपूर्ण निर्णय के पीछे रहे हैं और कंपनी को बदलने में मदद की है. उन्होंने कहा, "वह दिल और आत्मा के साथ आगे बढ़ते हैं और वह ऐसे व्यक्ति हैं जिनसे मैं रोजाना सीखता हूं. हमारे सीईओ के रूप में उन पर मेरा भरोसा बहुत गहरा है."

भारतीय मूल के पराग अग्रवाल संभालेंगे ट्विटर की कमान

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: पाकिस्तान को लेकर क्या बोले अमित शाह? | Amit Shah Interview | Rahul Kanwal
Topics mentioned in this article