बेरूत में शुकर और तेहरान में हानिया, इजरायल ने 24 घंटे के अंदर निपटा दिए अपने 2 सबसे बड़े दुश्मन!

हानिया की हत्या (Hamas Chief Killed) एक विस्फोट में हुई है.आईआरजीसी के जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि बुधवार तड़के हुए हमले की वजह का पता लगाया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हमास चीफ हानिया मारा गया.

इजरायल के दो बड़े दुश्मनों का खात्मा पिछले 24 घंटों में हो गया है. बेरूत में फउद शुकर और तेहरान में इस्माइल हानिया की हत्या (Hamas Chief Haniyeh Killed) कर दी गई है. शुकर के खात्मे की जिम्मेदारी इजरायली सेना ने ली है. कहा जा रहा है कि हानिया को भी इजरायल ने ही ढेर किया है. हालांकि इसे लेकर अब तक इजरायल का कोई बयान सामने नहीं आया है. लेकिन ईरानी मीडिया हानिया की हत्या का दोष इजरायल को ही दे रहा है. 

हमास चीफ इस्माइल हानिया का खात्मा हो गया है. ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने हानिया की मौत की पुष्टि की है. IRGC ने एक बयान जारी कर कहा कि तेहरान में उसके आवास को निशाना बनाते हुए हमास प्रमुख इस्माइल हानिया और उनके एक बॉडी गार्ड की हत्या कर दी गई. हानिया की हत्या एक विस्फोट में हुई  है. इस मामले पर अब तक इजरायल की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. 

इस्माइल हानिया को किसने मारा?

आईआरजीसी के जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि बुधवार तड़के हुए हमले की वजह का पता लगाया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है. हानिया के साथ ही उसके बॉडी गार्ड को भी मार दिया गया है. बता दें कि इस्माइल हानिया मंगलवार को ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ था.उसने ईरान के सर्वोच्च नेता से मुलाकात भी की थी.

कौन था इस्माइल हानिया?

इस्माइल हनीया एक फिलिस्तीनी नेता था. उसका जन्म का1962 में गाजा पट्टी के ही एक शरणार्थी शिविर में हुआ था. हमास का चीफ बनने के बाद साल 2029 में हानिया ने गाजा पट्टी छोड़ दी थी. हमास की लीडरशिप मिलने के बाद हानिया ने दिसंबर 2019 में गाजा पट्टी छोड़ दी थी. उसकी देखरेख में ही हमास ने पिछले साल 7 अक्टूबर को इजराइल पर मिसाइलें दागी थीं. अब तक किसी ने भी हानिया की हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि ईरानी मीडिया उसकी हत्या के लिए इजरायल को दोषी ठहरा रहे हैं.

हानिया के बारे में जानिए

  • इस्माइल हनीया फिलिस्तीनी नेता था.
  • 2006-2007 तक फिलिस्तीनी प्राधिकरण का प्रधानमंत्री रहा.
  • कतर की राजधानी दोहा में रहकर संभालता था हमास का कामकाज.
  • साल 2017 से खालिद मेशाल के उत्तराधिकारी के तौर पर  संभाला हमास का कामकाज.
  • हानिया के गाजा आने-जाने पर मिस्त्र ने लगाई थी रोक.
  • अप्रैल 2024 में हानिया के 3 बेटों को इजरायल ने किया था ढेर.

कौन था फउद शुकर?

  • हिजबुल्‍लाह कमांडर था फउद शुकर.
  • इजरायल ने बेरूत में फउद को मार गिराया.
  • फउद शुकर मजदल शम्स नरसंहार के लिए था जिम्मेदार.
  • शुकर हिजबुल्‍लाह नेता हसन नसरल्लाह का राइट हैंड था..
  • अमेरिका ने फउद पर रखा था 5 मिलियन डॉलर का इनाम 

हमास में कब शामिल हुआ था हानिया?

इस्माइल हानिया साल 1987 में हमास से जुड़ा था. वह साल 2017 से हमास का चीफ पॉलिटिकल लीडर बना. हमास में फैसला लेने वाली सबसे बड़ी इकाई शूरा परिषद ने साल 2021 में उसे 4 साल के लिए दोबारा चुना था. संगठन में उसका कद इतना बड़ा था कि उसे चुनौती देने वाला कोई भी नहीं था. यही वजह है उसे निर्विरोध चुन लिया गया. हमास चीफ होने की वजह से हानिया इजरायल का कट्टर दुश्मन था. उसका अब खात्मा हो गया है. इससे पहले हिजबुल्लाह टॉप कमांडर फुआद शुकर को इजरायल ने मार गिराया था.  

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला