पाकिस्तान के पूर्व चीफ जस्टिस साकिब निसार के घर पर ग्रेनेड से हमला, दो पुलिसकर्मी घायल

पूर्व सीजेपी साकिब निसार की अगुवाई वाली सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने 2017 में पनामा पेपर मामले में नवाज शरीफ को अयोग्य घोषित किया था, निसार को संदेह है कि इस हमले के जरिए उन्हें कोई गंभीर संदेश देने की कोशिश की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस साकिब निसार (फाइल फोटो).
लाहौर:

पाकिस्तान के पूर्व प्रधान न्यायाधीश (CJP) साकिब निसार के लाहौर स्थित आवास पर बुधवार की शाम को ग्रेनेड से हमला हुआ, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. निसार ने एक निजी टीवी चैनल से फोन पर कहा, ‘‘मैं और मेरे परिवार के सदस्य बैठक कक्ष में बैठे थे तभी मेरे घर में एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ. जब मैं गैराज में पहुंचा तो वहां तैनात दो पुलिसकर्मी घायल अवस्था में पड़े थे. उन्होंने मुझे बताया कि अज्ञात लोग गैराज में ग्रेनेड फेंककर भाग गए.''

उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें संदेह है कि इस हमले के जरिए उन्हें कोई गंभीर संदेश देने की कोशिश की गई है.

पंजाब पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

देश के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ब्रिटेन में स्व-निर्वासन में चार साल बिताने के बाद अक्टूबर में लाहौर आए. वह 2017 में उन्हें सत्ता से बाहर करने के लिए पूर्व सीजेपी पर लगातार निशाना साध रहे हैं.

पूर्व सीजेपी निसार की अगुवाई वाली उच्चतम न्यायालय की पीठ ने 2017 में पनामा पेपर मामले में नवाज को अयोग्य घोषित कर दिया था.

Featured Video Of The Day
Ravindra Jadeja Press Conference Row: Virat के बाद अब Australia Media ने जडेजा को बनाया निशाना
Topics mentioned in this article