गूगल ने अमेरिकी यूजर्स के लिए फिर से 'गल्फ ऑफ मैक्सिको' को बदलकर फिर किया 'गल्फ ऑफ अमेरिका'

टेक दिग्गज ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि संयुक्त राज्य अमेरिका के बाहर के यूज़र्स गल्फ ऑफ मैक्सिको और नए नाम दोनों देख पाएंगे. गूगल ने लिखा, "अमेरिका में मैप्स का इस्तेमाल करने वाले लोगों को 'गल्फ ऑफ अमेरिका' दिखाई देगी, और मेक्सिको में लोगों को 'गल्फ ऑफ मैक्सिको' दिखाई देगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सैन फ्रांसिस्को:

गूगल ने सोमवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकारी आदेश का पालन करते हुए संयुक्त राज्य अमेरिका के अंदर अपने मैप्स प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने वालों के लिए गल्फ ऑफ मैक्सिको का नाम बदलकर "गल्फ ऑफ अमेरिका" कर दिया है. टेक दिग्गज ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि संयुक्त राज्य अमेरिका के बाहर के यूज़र्स गल्फ ऑफ मैक्सिको और नए नाम दोनों देख पाएंगे. गूगल ने लिखा, "अमेरिका में मैप्स का इस्तेमाल करने वाले लोगों को 'गल्फ ऑफ अमेरिका' दिखाई देगी, और मेक्सिको में लोगों को 'गल्फ ऑफ मैक्सिको' दिखाई देगी. बाकी सभी लोगों को दोनों नाम दिखाई देंगे." 

गूगल ने कहा कि यह परिवर्तन भौगोलिक नाम सूचना प्रणाली के माध्यम से आधिकारिक अमेरिकी सरकार के भौगोलिक पदनामों का अनुसरण करने की उसकी नीति के अनुरूप है. पदभार ग्रहण करने के बाद ट्रम्प ने न केवल मैक्सिको की खाड़ी का नाम बदलने के कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, बल्कि अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी डेनाली का नाम भी बदलकर उसका पूर्व नाम माउंट मैकिन्ले कर दिया. 

2015 में, तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आधिकारिक तौर पर अलास्का पर्वत को डेनाली के रूप में मान्यता दी थी, जो कि अलास्का के मूल निवासियों द्वारा सदियों से इस्तेमाल किया जाने वाला नाम है. ट्रम्प के नाम परिवर्तन से अलास्का के मूलनिवासी समूहों की आलोचना हुई, जो लंबे समय से डेनाली नाम को बनाए रखने की वकालत करते रहे हैं, तथा उन्होंने मैक्सिको के साथ कूटनीतिक चिंताएं भी जताई हैं.

Advertisement

मैक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने 1848 में अपने देश के एक तिहाई हिस्से पर अमेरिका द्वारा कब्जा किए जाने से पहले के एक मानचित्र की ओर इशारा करते हुए, संयुक्त राज्य अमेरिका को "मैक्सिकन अमेरिका" कहने का सुझाव दिया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lok Sabha में Operation Sindoor, Manipur और Income Tax Bill पर चर्चा | Monsoon Parliament Session
Topics mentioned in this article