गूगल ने अब तक सबसे एडवांस AI मॉडल किया लॉन्च, जानें जेमिनी 2.0 की खासियत

दुनिया की तकनीकी दिग्गज कंपनियां तेजी से विकसित हो रही एआई तकनीक में अग्रणी बनने की होड़ में जुटीं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

गूगल (Google) ने बुधवार को अपने नए एआई (AI) मॉडल जेमिनी 2.0 (Gemini 2.0) के लॉन्च की घोषणा की. यह गूगल का अब तक का उसका सबसे उन्नत कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) मॉडल है. दुनिया की तकनीकी दिग्गज कंपनियां तेजी से विकसित हो रही एआई तकनीक में अग्रणी बनने की होड़ में जुटी हैं. 

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि नया मॉडल एआई के विकास में "एक नए एजेंटिक इरा" के रूप में पहचाना जाएगा. इसमें एआई मॉडल आपके आस-पास की दुनिया को समझने और उसके बारे में निर्णय लेने के लिए डिजाइन किए गए हैं.

गूगल ने दो माह पहले ही दिसंबर में अपनी अगली पीढ़ी के जेमिनी एआई मॉडल को लॉन्च करने की योजना बना ली थी. गूगल ने ओपनएआई से प्रतिस्पर्धा करने के लिए जेमिनी 2.0 मॉडल लॉन्च किया है. गूगल ने वेब-बेस्ड कामों को ऑटोमेटेड करने के लिए "प्रोजेक्ट जार्विस" नाम का एक एआई संचालित एजेंट डेवलप करने की बात भी कही है.

सिर्फ गूगल ही नहीं, बताया जाता है कि माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सपोर्ट से चलने वाला ओपनएआई (OpenAI) भी दिसंबर में ही अपना अगला प्रमुख एनआई मॉडल लॉन्च करने वाला है. इसके नए एआई मॉडल का कोडनेम ओरियन Orion है. यह जीपीटी-4 (GPT-4) मॉडल के बाद की पीढ़ी का मॉडल माना जा रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy Squad Announcement: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए Team India का ऐलान
Topics mentioned in this article