फ्रांस : बम के खतरे की चेतावनी के बाद खाली कराया गया एफिल टावर

बम निरोधक विशेषज्ञों के साथ-साथ पुलिस भी पेरिस के एफिल टावर की एक मंजिल पर स्थित एक रेस्तरां सहित पूरे क्षेत्र की तलाशी ले रही

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पेरिस में एफिल टावर पर बम होने की सूचना मिलने पर उसे खाली कराया गया.
पेरिस:

शनिवार को एक सिक्यूरिटी अलर्ट के बाद मध्य पेरिस में स्थित एफिल टॉवर की तीन मंजिलों को खाली करा लिया गया. एफिल टावर फ्रांस को दर्शाने वाला सबसे प्रसिद्ध प्रतीक है. पिछले साल इसके आकर्षण से प्रभावित 60 लाख से अधिक लोगों ने इस टावर का दौरा किया था.

साइट चलाने वाली संस्था SETE ने कहा कि बम निरोधक विशेषज्ञों के साथ-साथ पुलिस भी एक मंजिल पर स्थित एक रेस्तरां सहित पूरे क्षेत्र की तलाशी ले रही है.

एक प्रवक्ता ने कहा, "इस तरह की स्थिति में यह एक सामान्य प्रक्रिया है, हालांकि ऐसा बहुत कम होता है."

दोपहर 1:30 बजे (1130 GMT) के तुरंत बाद आगंतुकों को तीनों मंजिलों और स्मारक के नीचे के चौक से हटा दिया गया.

टावर पर निर्माण कार्य जनवरी 1887 में शुरू हुआ था और 31 मार्च, 1889 को समाप्त हुआ था. सन 1889 के विश्व मेले के दौरान यहां 20 लाख लोग पहुंचे थे.

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi की Press Conference पर BJP का पलटवार- इनका बम फटता क्यों नहीं | Kiren Rijiju | EC
Topics mentioned in this article