अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) के कुत्ते 'बो' की शनिवार को कैंसर (Cancer) से मौत गई. पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने बो को याद करते हुए कहा कि पिछले एक दशक से हमारे जीवन में हमेशा उसकी मौजूदगी रही. ओबामा ने अपनी बेटियों मालिया और साशा से वादा किया था कि 2008 चुनाव के बाद वह उन्हें एक कुत्ता लाकर देंगे और राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस में शिफ्ट करने के बाद जल्द ही बो (BO) ओबामा परिवार में शामिल हो गया.
बराक ओबामा ने ट्वीट में कहा, "आज हमारे परिवार ने एक सच्चा दोस्त और वफादार साथी खो दिया. एक दशक से अधिक समय तक, बो की हमारे जीवन में निरंतर और सौम्य उपस्थिति रही."
ओबामा ने आगे कहा, "उसने व्हाइट हाउस में रहने के दौरान आने वाली सभी परेशानियां सहन कीं. वह बहुत भौंकता था, लेकिन काटता नहीं था. उसे गर्मियों में पूल में कूदना पसंद था. वह बच्चों के साथ शांत रहता था, उसके बाल बहुत अच्छे थे."
बो काला और सफेद रंग का पुर्तगाली कुत्ता था. सीनेटर एडवर्ड केनेडी ने ओबामा को यह पुर्तगाली कुत्ता गिफ्ट किया था. व्हाइट हाउस में होने वाले कार्यक्रमों में निरंतर बो की मौजूदगी रहती थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)