विदेश मंत्री एस जयशंकर (Foreign Minister S Jaishankar) दो दिन के क़तर दौरे पर दोहा दौरे पर पहुँचे हैं. क़तर के साथ द्विपक्षीय रिश्तों के साथ-साथ ये दौरा इस मायने में अहम है कि इसमें भारत के मज़दूर और कामगारों के लिए वापस खाड़ी के देशों में लौटने के मुद्दे पर बातचीत होगी. क़तर ने हाल ही में लेबर रिफ़ार्म किया है, जिसकी वजह से वहाँ काम करने वाले भारतीय कामगारों को बड़ी तादाद में लौटना पड़ा था.
भारत और क़तर के बीच Joint Committee on Labour and Manpower Development की पिछली बातचीत में दोनों पक्षों में ये सहमति बनी थी कि मज़दूरों और कामगारों की हितों की रक्षा की दिशा में दोनों पक्ष मिल कर काम करेंगे.
भारत को आजमाने की हो रही कोशिश, चुनौतियों से निपटेंगे : लद्दाख में गतिरोध पर बोले जयशंकर
दो दिवसीय यात्रा पर जयशंकर कतर के उप प्रधानमंत्री व विदेशमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जस्सिम अल थानी और अन्य हस्तियों से मुलाकात करेंगे. विदेश मंत्रालय ने जयशंकर की इस खाड़ी देश की यात्रा पर कहा, ‘‘एस जयशंकर की विदेश मंत्री के तौर पर यह पहली कतर यात्रा है. इस दौरान वह अपने समकक्ष के साथ द्विपक्षीय मुद्दों के अलावा आपसी हित के क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे.''
भारत के आज के नेता 70 साल पहले के नेता जैसे नहीं, पश्चिम के पब्लिकेशन्स समझ नहीं पा रहे : एस जयशंकर
मंत्रालय ने कहा कि इस दौरान विदेश मंत्री कोविड-19 महामारी में भारतीय नागरिकों की देखभाल करने के लिए कतर के प्रति ‘विशेष आभार' भी व्यक्त करेंगे.