मांस खाने वाले बैक्टीरिया के मामले US में बढ़े, इयान तूफान के बाद यह आफत ले रही बड़ा आकार

मांस खाने वाले बैक्टीरिया (Flesh-Eating Bacteria), विब्रियो वुल्नीफीकस ((vibrio vulnificus)) का संक्रमण उन लोगों में भी हो सकता है जो संक्रमित समुद्री भोजन खाते हैं या जिनके खुले घाव हैं और वो बैक्टीरिया से संक्रमित गुनगुने समुद्री पानी के संपर्क में आते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अमेरिका (US) के फ्लोरिडा (Florida) में इयान तूफान (Hurricane Ian) के बाद विब्रियो वुल्नीफिकस (vibrio vulnificus) के संक्रमण बढ़ रहे हैं (File Photo)

अमेरिका (US) के फ्लोरिडा (Florida) में मांस खाने वाले बैक्टीरिया (Flesh-Eating Bacteria) के संक्रमण से मौत के मामले बढ़ रहे हैं. फ्लोरिडा अमेरिका का सुदूर दक्षिणी-पूर्वी इलाका है और यहां विब्रियो वुल्नीफिकस (vibrio vulnificus) बैक्टीरिया के संक्रमण बढ़ रहे हैं और इससे लोग अपनी जान भी गंवा रहे हैं. इस इलाके में इयान तूफान (Hurricane Ian) के आने के बाद से यह हो रहा है. इयान तूफान की वजह से इस इलाके ने भारी तूफान और बाढ़ का सामना किया.   

कहां पाया जाता है यह बैक्टीरिया?

फ्लोरिडा के स्वास्थ्य विभाग के डेटा के अनुसार, विब्रियो वुल्नीफिकस बैक्टीरिया सामान्य तौर पर गुनगुने समुद्री पानी (Warm Sea Water) में रहता है और यह हेलोफिलिक ("halophilic") नाम के विब्रियोज़ समूह का हिस्सा है क्योंकि इसे नमक चाहिए होता है. यह गुनगुने और खारे समुद्री पानी में प्राकृतिक तौर से पाया जाता है." आंकड़ों के अनुसार, फ्लोरिडा में इस साल खतरनाक विब्रियो वुल्नीफीकस बैक्टीरिया के 65 मामले सामने आए. पिछले महीने आए इयान तूफान से पहले राज्य में केवल 37 मामले सामने आए थे.  

इस घातक बैक्टीरिया के अधिकतर मामले ली काउंटी में मिले हैं, जहां फोर्ट मेयर्स और सैनिबल द्वीप के समुदाय रहते हैं. यह इलाका इयान तूफान से लगभग बर्बाद हो गया था. ली काउंटी के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता टैमी सोलिज़ ने सीएनएन को बताया कि मांस खाने वाले बैक्टीरिया के संक्रमण के मामलों में अचानक बढ़त पर नज़र रखी जा रही है और यह बाढ़ के पानी या खड़े पानी के संपर्क में आने के नतीजे के तौर पर हो रहा है." 

Advertisement

कैसे होता है संक्रमण?

आगे उन्होंने बताया कि 29 सितंबर 2022 के बाद से ली काउंटी के स्वास्थ्य विभाग को मांस खाने वाले बैक्टीरिया के 26 मामले पता चले. इनमें से 6 की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी दी है कि विब्रियो वुल्नीफीकस का संक्रमण उन लोगों में भी हो सकता है जो संक्रमित समुद्री भोजन खाते हैं या जिनके खुले घाव हैं और वो बैक्टीरिया से संक्रमित गुनगुने समुद्री पानी के संपर्क में आते हैं. विब्रियो वुल्नीफीकस के संक्रमण से उल्टी, दस्त, पेट में दर्द जैसे लक्षण हो सकते हैं. इससे खुले घाव पर त्वचा का संक्रमण भी हो सकता है.

Advertisement

किन्हें है अधिक खतरा?

कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता और खासकर लिवर की गंभीर बीमारी वाले लोगों को इसका संक्रमण अधिक खतरा होता है. स्वस्थ्य लोगों में इसके संक्रमण का असर हल्का होता है.  

Advertisement

यह वीडियो भी देखें :- चोरों ने US के ज्वैलरी स्टोर से करीब 4.14 करोड़ रुपये के जेवरात चुराए

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: सामने से आ रही थी ट्रेन और... कैसे कूद गए लोग? | City Center