Nadhim Zahawi ने MP बनने से पहले एक प्रमुख पोलिंग कंपनी की सहस्थापना की थी
- नदीम ज़हावी एक बच्चे के तौर पर अपने कुर्दिश परिवार के साथ ब्रिटेन (UK) आए थे. 9 साल की उम्र तक उन्हें अंग्रेजी बोलना तक नहीं आता था. BBC के अनुसार जहावी 1967 में इराक़ की राजधानी बगदाद में पैदा हुए थे. उनके पिता एक व्यापारी थे और मां एक डेंटिस्ट थीं.
- UK में आने के बाद जहावी की निजी स्कूल में शिक्षा पूरी हुई. इसके बाद वो एक सफल व्यापारी बने.
- साल 2010 में MP बनने से पहले 55 साल के जहावी ने लंदन (London) में प्रमुख पोलिंग कंपनी YouGov की सहस्थापना की थी और वो स्थानीय कंज़रवेटिव राजनीति में सक्रिय हुए. उन्हें ब्रिटेन के कोविड-19 वैक्सीन रोलआउट के लिए खूब तारीफ मिली थी.
- जहावी पहले शिक्षा मंत्री थे. उन्होंने शिक्षा मंत्री मिशैल डोनेलान का स्थान लिया. पहले वो उप शिक्षा मंत्री थे
- साल 2021 में बोरिस जॉनसन ने उन्होंने अपने मंत्रीमंडल में शामिल किया और शिक्षा नीति का ज़िम्मा सौंपा.
Featured Video Of The Day
Vijay Sinha का Tejashwi Yadav और Rahul Gandhi पर हमला SIR विवाद और Voter ID मामले में बड़ा खुलासा