US कैपिटॉल परिसर हिंसा: फर्स्‍ट लेडी मेलानिया ट्रंप की चीफ ऑफ स्टाफ ने दिया इस्तीफा

ग्रीसम ने एक बयान में कहा कि व्हाइट हाउस में सेवा देना, उनके लिए सम्मानजनक रहा और वह बच्चों की मदद करने के मेलानिया ट्रंप के मिशन का हिस्सा बनकर भी गौरवान्वित महसूस करती हैं

Advertisement
Read Time: 10 mins
U
वॉशिेंगटन:

US Capitol Hill protests: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के समर्थकों द्वारा कैपिटोल परिसर में हिंसा के बाद अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप (First lady Melania Trump) की चीफ ऑफ स्टाफ स्टीफनी ग्रीसम (Stephanie Grisham), व्हाइट हाउस की उप प्रेस सचिव सारा मैथ्यूज ने इस्तीफा दे दिया. ग्रीसम इससे पहले व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव के रूप में भी सेवा दे चुकी हैं. उनके बाद कैली मैकनेनी को अप्रैल में प्रेस सचिव बनाया गया. बुधवार को इस्तीफा देने वाली वह पहली व्यक्ति हैं.

जो बाइडन की जीत पर US कांग्रेस की मुहर लगाए जाने के बाद आखिरकार ट्रंप ने कबूली हार

ग्रीसम ने ट्विटर पर एक बयान में कहा कि व्हाइट हाउस में सेवा देना, उनके लिए सम्मानजनक रहा और वह बच्चों की मदद करने के मेलानिया ट्रंप के मिशन का हिस्सा बनकर भी गौरवान्वित महसूस करती हैं तथा उन्हें इस प्रशासन की कई उपलब्धियों पर गर्व है. व्हाइट हाउस से इस्तीफा देने वाली वह पहली वरिष्ठ कर्मचारी हैं. मैथ्यूज ने भी इस्तीफा देने के बाद कहा, ‘‘संसद में काम करने वाले कर्मी के रूप में मैंने आज जो देखा, उससे बेहद दुखी हूं. मैं अपने पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रही हूं. हमारे देश को शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता हस्तांतरण की जरूरत है.''

गोलियां चलाईं, शीशे तोड़े : ट्रम्प समर्थकों ने ऐसे अमेरिकी संसद परिसर को रणक्षेत्र में बदल दिया

एबीसी'न्यूज की खबर के मुताबिक व्हाइट हाउस की सामाजिक मंत्री रिकी निसेटा ने भी ट्रंप समर्थकों के हिंसक प्रदर्शन के मद्देनजर इस्तीफा दे दिया है. दरअसल जब नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की जीत को प्रमाणित करने के लिए सांसद संसद के संयुक्त सत्र के लिए कैपिटोल परिसर के भीतर बैठे थे, तभी बुधवार को ट्रंप के समर्थक परिसर में घुस आए. इस दौरान पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हुई. हिंसा में कई लोगों के मरने और घायल होने की सूचना है.

Advertisement

कैपिटल हिल्स के बाहर डटे ट्रंप समर्थक, देखिए NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi के तोहफों की नीलामी, 9 लाख की टोपी, 8 लाख का जूता... 700 रुपए में भी बहुत कुछ