रूस में स्‍कूल में घुसकर सिरफिरे शख्‍स ने की अंधाधुंध फायरिंग, 8 बच्‍चों सहित 9 की मौत

रूस के ततारस्तान रिपब्लिक के गवर्नर रूस्तम मिन्निखानोव ने बताया कि मंगलवार को हुई गोलीबारी में आठवीं कक्षा के चार छात्र एवं तीन छात्राओं की मौत हो गई,

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रूस के कज़न शहर के स्‍कूल के बाहर पुलिस और बचाव कर्मियों की भीड़
नई दिल्ली:

रूस के कज़न शहर में एक स्कूल में घुस एक शूटर की फ़ायरिंग में आठ बच्चों समेत 9 की जान चली गई है.पुलिस के मुताबिक़, शूटर को गिरफ़्तार कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार, कई बच्चों ने स्कूल की ऊपर की मंजिलों से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई.घटना में 21 लोग घायल हुए हैं जिन्‍हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने घटना पर शोक जताया है

रूसी मीडिया ने खबर दी है कि हमले के दौरान कुछ छात्र स्कूल की इमारत से भाग निकले जबकि अन्य स्कूल के अंदर फंस गए. इसके अनुसार हमले के बाद दर्जनों एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गये और पुलिस ने इमारत को चारों तरफ से घेर लिया. रूस के ततारस्तान रिपब्लिक के गवर्नर रूस्तम मिन्निखानोव ने बताया कि मंगलवार को हुई गोलीबारी में आठवीं कक्षा के चार छात्र एवं तीन छात्राओं की मौत हो गई, कजान इस प्रांत की राजधानी है. मीडिया टीम ने बाद में बताया कि इस घटना में एक शिक्षक की भी मौत हो हो गई है. (एजेंसी से भी इनपुट)

Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav के गौशाला वाले बयान पर Sudhanshu Trivedi का तीखा हमला... क्या कहा सुनिए...
Topics mentioned in this article