टेस्ला के शो रूम पर गोलीबारी, मस्क के खिलाफ आखिर क्यों प्रदर्शन कर रहे हैं लोग, जानें सबकुछ

टेस्ला के खिलाफ इस साल अमेरिका और अन्य जगहों पर प्रदर्शनों का दौर जारी है. लोगों ने मस्क के सरकारी दक्षता विभाग यानी DOGE का विरोध किया है, जो संघीय सरकार के आकार को कम करने के लिए कदम उठा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
टेस्ला के शो रूम के बाहर फायरिंग

अमेरिका के ओरेगन में टेस्ला डीलरशिप पर गोलीबारी की गई. यह एक हफ़्ते में दूसरी बार है, जब से सीईओ एलन मस्क ट्रंप प्रशासन में अहम व्यक्ति बने हैं. टिगार्ड पुलिस विभाग के अनुसार पोर्टलैंड के उपनगर टिगार्ड में इलेक्ट्रिक वाहन डीलरशिप के आसपास सुबह करीब सवा चार बजे एक दर्जन से ज़्यादा गोलियां चलाई गईं. पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में कारों और शोरूम की खिड़कियों को काफ़ी नुकसान पहुंचा है. हालांकि, किसी को चोट नहीं आई. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

6 मार्च को भी इसी स्थान पर इसी तरह की गोलीबारी हुई थी. पुलिस ने कहा कि वे पूरी तरह से जांच करने के लिए FBI और अल्कोहल, तंबाकू और फायर आर्म्स विस्फोटक ब्यूरो में संघीय भागीदारों के साथ काम करना जारी रखते हैं. पुलिस ने कहा कि दोनों गोलीबारी के बाद शेल केसिंग की खोज में मदद करने के लिए ATF विस्फोटक खोजी कुत्ते का इस्तेमाल किया गया है.

टेस्ला के खिलाफ इस साल अमेरिका और अन्य जगहों पर प्रदर्शनों का दौर जारी है. लोगों ने मस्क के सरकारी दक्षता विभाग यानी DOGE का विरोध किया है, जो संघीय सरकार के आकार को कम करने के लिए कदम उठा रहा है. 

Advertisement

किंग-टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने वीकेंड पर कहा कि सिएटल के उपनगर लिनवुड में एक डीलरशिप पर छह टेस्ला साइबरट्रक पर स्वस्तिक और मस्क के लिए अपशब्दों का स्प्रे पेंट किया गया थ. रविवार को सिएटल में आग लगने से चार साइबरट्रक नष्ट हो गए, लेकिन जांचकर्ताओं ने यह नहीं बताया कि आग या आग जानबूझकर लगाई गई थी या नहीं.

Advertisement

मंगलवार को सिएटल पुलिस विभाग ने कहा कि वह घटना की जांच के लिए संघीय भागीदारों के साथ काम कर रहा है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को कहा कि वह मस्क के प्रति अपना समर्थन दिखाने के लिए एक नई टेस्ला खरीद रहे हैं, क्योंकि अरबपति की कंपनी बिक्री में गिरावट और शेयर की कीमतों में गिरावट से जूझ रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bareilly Murder Case: बीवी बनी कातिल, ज़हर, गला घोंटा, फिर लटकाया | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article