Pakistan : हैलीकॉप्टर हादसे को सेना का षड़यंत्र कहने पर बढ़ा विवाद, Imran Khan की ओर 'उठ रहीं उंगलियां'

पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान (Baluchistan) में बाढ़ राहत अभियान के दौरान सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण हादसे में एक शीर्ष जनरल और पांच वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की जान चली गई थी. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इसे सेना का षड़यंत्र बताया था.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Pakistan में हैलीकॉप्टर हादसे में पांच वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की जान चली गई थी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान (Pakistan) की संघीय इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर सेना (Army) के बारे में दुष्प्रचार में शामिल लोगों का पता लगाने और उनकी धरपकड़ करने के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन किया है. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने कथित रूप से दावा किया था कि सेना ने सहानुभूति हासिल करने के लिए हाल ही में हुए एक हेलीकॉप्टर हादसा का ''षड्यंत्र'' रचा था, जिसमें छह वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई थी. एक अगस्त को बलूचिस्तान प्रांत में बाढ़ राहत अभियान के दौरान खराब मौसम के कारण पाक सेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हादसे में एक शीर्ष जनरल और पांच वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की जान चली गई थी.

दुर्घटना के बाद कुछ ट्वीट किए गए थे, जिनमें दावा किया गया था कि पाकिस्तानी सेना ने सहानुभूति हासिल करने के लिए हादसे का षड्यंत्र रचा था.

हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए छह लोगों में 12वीं कोर के कमांडर जनरल सरफराज अली भी शामिल थे.

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रविवार को कहा कि शहीदों के बलिदान का अपमान और उसका मजाक उड़ाया जाना भयावह है. उनके इस बयान के बाद एफआईए हरकत में आ गई.

Advertisement

प्रधानमंत्री के ट्वीट के कुछ घंटे बाद सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने पुष्टि की कि एफआईए सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे दुष्प्रभाव अभियान को खत्म करने के प्रयासों का नेतृत्व करेगी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि एफआईए की साइबर अपराध शाखा के अतिरिक्त महानिदेशक मोहम्मद जफर और निदेशक (साइबर अपराध, उत्तर) वकारुद्दीन सईद सहित चार अधिकारी टीम के सदस्य होंगे.

Advertisement

हालांकि, यह ठीक से ज्ञात नहीं है कि अभियान किसके समर्थन से चलाया जा रहा था. लेकिन, पाकिस्तान के सत्तारूढ़ गठबंधन ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी और उसके प्रमुख इमरान खान (Imran Khan) को इसके लिए जिम्मेदार बताया है. वहीं, पीटीआई नेताओं ने इन आरोपों को खारिज किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर मिसाइल दागकर Vladimir Putin ने मददगारों को धमकाया | NDTV India