अमेरिका में बेटे की हत्या कर भागी मोस्ट वॉन्टेड महिला गिरफ्तार, FBI डायरेक्टर काश पटेल ने भारत का जताया आभार

एफबीआई डायरेक्टर काश पटेल ने मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल महिला के पकड़े जाने पर टेक्सास में कानून प्रवर्तन सहयोगियों, अमेरिकी न्याय विभाग और भारतीय अधिकारियों का आभार जताया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • एफबीआई ने सिंडी रोड्रिग्ज सिंह नामक महिला को बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया
  • महिला पर आरोप है कि उसने मुकदमे से बचने के लिए भारत भागकर गैरकानूनी रूप से शरण ली थी
  • भारत के सहयोग से महिला को भारत से अमेरिका लाकर गिरफ्तार किया गया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
न्यूयॉर्क:

अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई ने एजेंसी की '10 मोस्ट वॉन्टेड भगोड़ों' की सूची में शामिल एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिस पर अपने छह वर्षीय बेटे की हत्या करने और मुकदमे से बचने के लिए भारत भागने का आरोप है. संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के निदेशक काश पटेल ने बुधवार को एक पोस्ट में कहा कि 40 वर्षीय सिंडी रोड्रिग्ज सिंह अपने बेटे की हत्या के आरोप में वांछित थी.

एफबीआई को मिला भारत का सहयोग

उन्होंने कहा कि सिंह की गिरफ्तारी सात महीने में “10 मोस्ट वॉन्टेड व्यक्तियों” की सूची के तहत चौथी गिरफ्तारी है. पटेल ने इसके लिए टेक्सास में कानून प्रवर्तन सहयोगियों, अमेरिकी न्याय विभाग और भारतीय अधिकारियों का आभार जताया. ‘फॉक्स न्यूज' की खबर के अनुसार, एफबीआई ने सिंह को भारत में भारतीय अधिकारियों और इंटरपोल के सहयोग से गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट के अनुसार उसे अमेरिका ले जाया गया है और टेक्सास के अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा.

महिला ने बच्चे के बारे में बोला था झूठ

मार्च 2023 में, टेक्सास के अधिकारियों ने सिंह के दिव्यांग बेटे नोएल रोड्रिग्ज-अल्वारेज की खोजबीन की, जिसे अक्टूबर 2022 के बाद से नहीं देखा गया था. सिंह ने कथित तौर पर अपने ठिकाने के बारे में झूठ बोला था और बताया था कि बच्चा नवंबर 2022 से अपने पिता के साथ मैक्सिको में है. रिपोर्ट के अनुसार दो दिन बाद, वह अपने पति (लड़के के भारतीय मूल के सौतेले पिता) और छह अन्य नाबालिग बच्चों के साथ भारत जाने के लिए विमान में सवार हुई और फिर कभी वापस नहीं लौटी.

महिला पर लगेंगे ये आरोप

रिपोर्ट में कहा गया है कि उस समय लापता बच्चा उनके साथ मौजूद नहीं था और वह कभी विमान में सवार नहीं हुआ. ‘फॉक्स न्यूज' ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि उनके बेटे को स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं थीं. अक्टूबर 2023 में टेक्सास की एक जिला अदालत में सिंह पर औपचारिक रूप से आरोप लगाए गए. पटेल के पोस्ट के अनुसार, सिंह पर 'अभियोजन से बचने के लिए गैरकानूनी रूप से भागने' और '10 साल से कम उम्र के बच्चे की हत्या' के आरोप लगाए जाएंगे.

Featured Video Of The Day
Monsoon 2025: देश के कई हिस्सों में मौसम की मार, देखिए कहां कैसे हैं हालात | 5 Ki Baat