अमेरिका के नेशविल में क्रिसमस पर हुआ विस्फोट, तीन लोग घायल

स्थानीय प्रशासन का मत है कि यह विस्फोट जानबूझकर किया गया, इस घटना की जांच एफबीआई कर रहा

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अमेरिका के नेशविल शहर में क्रिसमस पर विस्फोट की घटना हुई जिसमें तीन लोग घायल हो गए.
नई दिल्ली:

अमेरिका (US) के नेशविल (Nashville) शहर में क्रिसमस (Christmas) की सुबह विस्फोट (Explosion) हुआ जिससे आसपास की बिल्डिंगों की खिड़कियों के कांच टूट गए. इस धमाके में तीन लोग घायल हो गए. स्थानीय प्रशासन का मत है कि यह विस्फोट जानबूझकर किया गया है. इस घटना की जांच एफबीआई कर रहा है. स्थानीय पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को सुबह साढ़े छह बजे विस्फोट हुआ. लगता है कि किसी ने जानबूझकर यह धमाका किया.

पुलिस पहले मान रही थी कि विस्फोट में किसी वाहन का इस्तेमाल किया गया है. पुलिस ने बताया कि तीन लोग उपचार के लिए अस्पताल ले जाए गए हैं. उनमें से किसी की हालत गंभीर नहीं है. एफबीआई इस घटना की जांच करेगी. ब्यूरो ऑफ अल्कोहल, टोबैको, फायरआर्म्स एंड एक्सप्लोसिव का जांच दल घटनास्थल पर जांच कर रहा है.

घटनास्थल पर आग की लपटें और काला धुंआ उठता देखा गया. घटनास्थल पर पर्यटकों की भीड़ रहती है और वहां रेस्टोरेंट तथा कई दुकानें हैं. इस विस्फोट के चलते आसपास के भवनों में झटका महसूस किया गया और बहुत जोरदार आवाज सुनाई दी.
(इनपुट एजेंसियों से भी)

Featured Video Of The Day
MP News: Bhopal में आधार कार्ड चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश | NDTV India
Topics mentioned in this article