Explainer: गाजा पट्टी पर सख्त पहरे के बावजूद कैसे हमास को मिल रहे हथियार? जानें- तालिबान कनेक्शन

गाजा अभी हमास संगठन के नियंत्रण पर है. गाजा पर हमास का कंट्रोल होने के बाद भी इजरायल इसकी समुद्री, हवाई और जमीनी सीमा से गाजा पट्टी पर निगरानी रखता है. ऐसा हमास को हो रही हथियारों की सप्लाई पर निगरानी के लिए किया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 27 mins
गाजा में लोगों की आवाजाही पर मिस्र और इजरायल का कड़ा नियंत्रण है.
तेल अवीव:

इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास के बीच संघर्ष (Israel Palestine Conflict) के चौथे दिन भी हमले जारी हैं. हमास (Hamas Group) और लेबनान की तरफ से इजरायल पर रॉकेट दागे गए हैं. इजरायल सरकार ने अपनी सेना को पूरी गाजा पट्टी की घेराबंदी का आदेश दिया है. इजरायल ने अपने चौतरफा हमले के बाद हमास को मिट्टी में मिलाने की बात कही है. फिलिस्तीनी संगठन हमास गाजा पट्टी को नियंत्रित करता है. गाजा पट्टी (Gaza Strip), इजरायल, मिस्र और भूमध्य सागर के बीच बसा एक छोटा सा क्षेत्र है. इसे दुनिया के सबसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में भी जाना जाता है. गाजा पट्टी लगभग 10 किलोमीटर चौड़ा और 41 किलोमीटर लंबा क्षेत्र है. यहां 20 लाख से अधिक लोग रहते हैं, जो दिल्ली की आबादी का लगभग 1/4 हिस्सा है. 

2005 तक गाजा पट्टी पर इजरायल का कब्जा था, लेकिन इसके बाद इजरायल ने इसपर अपना कब्जा छोड़ दिया. चूंकि ये चारों तरफ से इजरायल से घिरा हुआ है, इसलिए ये बेसिक जरूरतों के लिए पूरी तरह से इजरायल पर निर्भर है. गाजा अभी हमास संगठन के नियंत्रण पर है. गाजा पर हमास का कंट्रोल होने के बाद भी इजरायल इसकी समुद्री, हवाई और जमीनी सीमा से गाजा पट्टी पर निगरानी रखता है. ऐसा हमास को हो रही हथियारों की सप्लाई पर निगरानी के लिए किया जाता है. गाजा में लोगों की आवाजाही पर मिस्र और इजराइल का कड़ा नियंत्रण है. 

हमास से लड़ने के लिए इजरायल में 1973 के बाद पहली बार बनेगी यूनिटी गवर्नमेंट, अब तक 1587 मौतें
 

गाजा में हमास को हथियार कैसे मिलते हैं?
गाजा पट्टी दो तरफ से इजरायल से घिरी हुई है. गाजा पट्टी की सीमा मिस्र से भी लगती है. इसका पश्चिमी छोर भूमध्य सागर की ओर है, जहां इजरायली नौसेना सिर्फ 12 समुद्री मील तक लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित करती है. हथियार तस्कर भूमध्य सागर के किनारे हथियार गिरा देते हैं. फिर ये हथियार हमास को सप्लाई किए जाते हैं. इजरायली नौसेना के नियंत्रण के बावजूद आर्म्स सप्लायर हमास को  हथियारों की सप्लाई करने में कामयाब रहते हैं. हथियार तस्कर हथियारों की सप्लाई के लिए ऑप्शनल रूट के तौर पर सुरंगों (टनल) का भी इस्तेमाल करते हैं.

हथियारों की सप्लाई के लिए बनाई गईं कई सुरंगे
चूंकि गाजा की सीमा मिस्र से लगती है. इसलिए इस क्षेत्र में हथियारों की सप्लाई के लिए कई सुरंगें बनाई गई हैं. टनल नेटवर्क का इस्तेमाल ईरान और सीरिया से फज्र-3 (Fajr-3), फज्र-5 (Fajr-5) और M-302 रॉकेट जैसे हथियार भेजने के लिए किया जाता है.

फज्र-3 ईरान निर्मित सतह से सतह पर मार करने वाला अनगाइडेड आर्टलरी रॉकेट है. फज्र-3 की रेंज 43 किमी है. यह हिजबुल्लाह के हथियारों के भंडार में शामिल है. लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह का ईरान और सीरिया के साथ भी अच्छे संबंध हैं. फज्र-5 की रेंज 75 किमी है. इसमें 90 किलोग्राम हाई एक्सप्लोसिव है.

M-302 रॉकेट या ख़ैबर-1 भी ईरान ने बनाया 
M-302 रॉकेट या ख़ैबर-1 भी ईरान ने बनाया है. यह लॉन्ग रेंज का अनगाइडेड रॉकेट है. हमास हमले के लिए इसका इस्तेमाल करता है.  हिजबुल्लाह कथित तौर पर हमास को इसकी सप्लाई करता है.

Advertisement

हमलों के पहले दिन हमास ने दागे थे 5000 से ज्यादा रॉकेट 
इजरायल पर हमलों के पहले दिन हमास ने 5000 से ज्यादा रॉकेट दागे थे. इन कुछ सालों में हमास ने अपनी सीमा का विस्तार करने के लिए क्रूड रॉकेट टेक्नोलॉजी विकसित की है. साथ ही कथित तौर पर ईरान की ओर से मुहैया कराए गए हथियारों का इस्तेमाल हमास ने इजरायल की आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह करने के लिए किया गया था.

"मोदी का चमत्कार": हमास के साथ शांति के लिए भारत की 'मध्यस्थता' पर बोले इजरायली मिलिट्री इंटेलिजेंस के पूर्व प्रमुख
 

Advertisement

ईरान ने हमास के ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड का किया समर्थन
ईरान ने हमास के ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड ( Operation Al-Aqsa Flood) का समर्थन किया है. हालांकि, ईरान ने जंग में किसी भी प्रत्यक्ष भागीदारी से इनकार किया है. उसने इजरायल के दावों को भी खारिज कर दिया है कि वे ऑपरेशन की फंडिंग कर रहे हैं.

2021 में अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि हमास को ईरान से ट्रेनिंग, फंडिंग और हथियार मिलते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, हमास को कुल फंडिंग का 70 फीसदी हिस्सा ईरान से ही मिलता है.

तालिबान से कनेक्शन
इस बीच कई रिपोर्टों से पता चला है कि हमास हमलों के लिए अमेरिका के बनाए गए हथियारों का इस्तेमाल भी कर रहा है. अफगानिस्तान से तालिबान इन हथियारों की सप्लाई हमास को कर रहा है. साल 2021 में अमेरिका ने अफगानिस्तान में अपना मिलिट्री ऑपरेशन खत्म कर दिया है. अमेरिकी सैनिकों ने अफगानिस्तान के कई प्रांतों में हथियारों का भंडार छोड़ दिया. तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद इन हथियारों को भी अपने नियंत्रण में ले लिया था.

Advertisement

भूमध्य सागर में US कैरियर बैटल ग्रुप
अमेरिका ने अपने सहयोगी इजरायल के समर्थन में बड़ा कदम उठाते हुए अपने वॉरशिप और एयरक्राफ्ट को इजरायल के करीब ले जाने का आदेश दिया है. यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड के नेतृत्व में एक कैरियर बैटल ग्रुप और उसके साथ आने वाले वॉरशिप पूर्वी भूमध्य सागर की ओर बढ़ रहे हैं.

रिपोर्टों से पता चलता है कि अमेरिकी कैरियर स्ट्राइक ग्रुप इजरायल को हथियारों की सप्लाई रोकने के लिए गाजा के साथ समुद्र तट की रक्षा करने में मदद करेगा.

Advertisement

इजरायल पर हुए हमास के हमले में किस देश के कितने नागरिकों की हुई मौत, कई बंधक या लापता
 

Featured Video Of The Day
Constitution Club Elections: देश के सबसे Power Full Club में Vote Chori?