Explainer : खाड़ी के मुस्लिम देश पाकिस्तान के नागरिकों को वीजा देने से क्यों कर रहे इनकार?

पाकिस्तान (Pakistan) से पिछले कुछ वर्षों में बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री खाड़ी देशाें (Gulf Countries) में गए हैं जो वहां जाकर अवैध ड्रग तस्कर, भिखारी और मानव तस्कर बनकर विदेशों में अवैध रूप से रहने लगते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
पाकिस्तान से पिछले कुछ सालों में बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं. (प्रतीकात्‍मक)
इस्लामाबाद:

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), सऊदी अरब और कई अन्य खाड़ी देशों ने पाकिस्तान (Pakistan) के कम से कम 30 अलग-अलग शहरों के लोगों को वीजा देने पर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगाया हुआ है. पाकिस्तानी नागरिकों (Pakistani citizens) की विदेशों में भीख मांगने या मादक पदार्थों की तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता के कारण ये प्रतिबंध लगाए गए हैं. लाखों पाकिस्तानी यात्रियों और नौकरी चाहने वालों के लिए खाड़ी देश और वहां के शहर विशेष रूप से दुबई और अबू धाबी सबसे पसंदीदा गंतव्य हैं.

हालांकि, प्रतिबंध और वीजा आवेदन खारिज होने की बढ़ती घटनाओं के बाद, पाकिस्तानी पासपोर्ट की पहले से ही धूमिल छवि - जिसकी लगातार तीसरे वर्ष दुनिया में चौथी सबसे खराब रैंकिंग रही है - को और भी अपूरणीय क्षति होगी.

पाकिस्‍तानी नागरिकों से मांगे जा रहे चरित्र प्रमाण पत्र

यूएई ने पाकिस्तान के वीजा आवेदकों के लिए पुलिस द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य कर दिया है.

एक प्रमुख पाकिस्तानी यूट्यूबर ने भी खाड़ी देशों द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा आवेदन खारिज करने के बाद देश के यात्रियों को होने वाली कठिनाइयों की बात स्वीकार की है.

Advertisement
जाने-माने पॉडकास्टर नादिर अली ने कराची में एक बड़ी ट्रैवल कंपनी के मालिक एक व्यवसायी के साथ अपने नवीनतम साक्षात्कार में कहा, "सऊदी अरब और दुबई लोकप्रिय गंतव्य थे, लेकिन अब उन्होंने वीजा देना बंद कर दिया है. जब मैं आईफा अवार्ड्स के लिए जाना चाहता था तो मुझे भी बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ा. दरअसल, सऊदी अरब ने भिखारियों के पकड़े जाने की बढ़ती घटनाओं को लेकर पाकिस्तान को चेतावनी दी है."

प्रमुख शहरों से नहीं आने वालों के लिए दिक्‍कत ज्‍यादा 

पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो वहां जाकर अवैध ड्रग तस्कर, भिखारी और मानव तस्कर बनकर विदेशों में अवैध रूप से रहने लगते हैं.

Advertisement

इस्लामाबाद में विंची टूर्स एंड ट्रैवल्स के प्रबंध निदेशक मुद्दसर मीर ने आईएएनएस को बताया, "पिछले साल से, हमने ऐसे सैकड़ों मामले देखे हैं जहां खाड़ी देशों द्वारा पाकिस्तानियों के लिए श्रम वीजा, यात्रा वीजा और यहां तक ​​कि पर्यटक वीजा को अस्वीकार कर दिया गया है. अस्वीकृति की संख्या विशेष रूप से उन लोगों के लिए अधिक है जो देश के प्रमुख शहरों से नहीं आते हैं."

Advertisement

उन्होंने कहा कि खाड़ी देशों द्वारा पाकिस्तानी वीजा आवेदनों को अस्वीकार करने के पीछे कई कारण हैं. इनमें से प्रमुख कारण भिखारी और ड्रग तस्कर हैं, जो यात्रा या नौकरी वीजा पर खाड़ी देशों में पहुंचने के बाद पकड़े गए हैं. कई पाकिस्तानियों को नशीली दवाओं की तस्करी करते हुए भी पकड़ा गया है. खाड़ी देशों में भर्ती करने वाली कंपनियां, विशेष रूप से खाड़ी देशों में मजदूरों को भेजने में शामिल कंपनियां भी फर्जी दस्तावेजों और एक्सपेरिएंस सर्टिफिकेट का उपयोग कर रही हैं. वे एजेंसियों को रिश्वत देते हैं और काम पूरा कर लेते हैं.

Advertisement

खाड़ी की कई कंपनियों ने पाकिस्तान में अपने भर्तीकर्ताओं से शिकायत की है कि उनके द्वारा भेजा जा रहा कार्यबल संबंधित नौकरी की बुनियादी आवश्यकताओं को भी पूरा करने में विफल रहता है, जिससे गंभीर समस्याएं पैदा हो रही हैं.

खाड़ी देशों के लिए हर साल आठ लाख पाकिस्‍तानी आवेदन 

मीर कहते हैं, "खाड़ी की कंपनियां अब पाकिस्तान से किसी भी मजदूर या तकनीशियन को काम पर नहीं रखना चाहती हैं क्योंकि उन्हें पता है कि पाकिस्तान से आने वाला कार्यबल अक्षम साबित होगा. उन्हें भारत, बांग्लादेश और इंडोनेशिया जैसे देशों से लोगों को काम पर रखने का बेहतर विकल्प मिल गया है जिनसे काम लेना आसान है."

आंकड़े बताते हैं कि आठ लाख से अधिक पाकिस्तानी हर साल काम और नौकरी के अवसरों की तलाश में खाड़ी और पश्चिम एशियाई देशों के वीजा के लिए आवेदन करते हैं और इसका इस्तेमाल पश्चिमी और यूरोपीय देशों की यात्रा की दिशा में एक कदम के रूप में करते हैं.

सऊदी अरब में 4000 से अधिक पाकिस्‍तानी भिखारी गिरफ्तार 

पूर्व में, सऊदी अरब में चार हजार से अधिक पाकिस्तानी भिखारियों को गिरफ्तार किया गया है, खासकर मक्का और मदीना से जहां उन्हें उमरा और हज जुलूस के दौरान भीख मांगते हुए पकड़ा गया था. कई पाकिस्तानियों को अवैध ड्रग्स ले जाने और अवैध गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में भी पकड़ा गया है.

इसके परिणामस्वरूप अंततः कई देशों द्वारा पाकिस्तानी पासपोर्ट और देश के नागरिकों पर गंभीर प्रतिबंध लगाए गए, जिससे हजारों यात्रियों के वीजा आवेदन खारिज कर दिए गए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
South Indian States को सता रही परिसीमन की चिंता, संसद में प्रतनिधित्व कम होने का डर? | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article