महीनों तक जो बाइडेन के साथ उलझने के बाद व्हाइट हाउस में उनके लिए यह चिट्ठी छोड़कर गए डोनाल्ड ट्रंप

जो बाइडेन ने पत्रकारों से कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने ‘बहुत उदार’ पत्र लिखा है. हालांकि, उन्होंने चिट्ठी की बातों को बहुत निजी बताते हुए उसकी सामग्री साझा करने से इनकार कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
ट्रंप ने परंपरा के अनुसार जो बाइडेन के लिए ओवल ऑफिस में चिट्ठी छोड़ी है.
वॉशिंगटन:

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस से रवाना होने से पहले ‘ओवल ऑफिस' में उनके लिए ‘बेहद उदार' पत्र छोड़ा है. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के पहले अपने कैंपेन में फिर उसके बाद अपनी हार के बाद डोनाल्ड ट्रंप लगातार चुनावों में धांधली के आरोप लगाते रहे. उनके आरोप इतने प्रभावकारी रहे कि जनवरी के पहले हफ्ते में उनके समर्थकों ने अमेरिकी संसद भवन में घुसकर हंगामा किया. हार न मानने को तैयार डोनाल्ड आखिरकार व्हाइट हाउस छोड़ चुके हैं और उन्होंने जो बाइडेन के लिए एक बहुत ही 'उदार पत्र' छोड़कर गए हैं, ऐसा जो बाइडेन का कहना है.

दरअसल, ऐसी परंपरा है कि पूर्व राष्ट्रपति ओवल ऑफिस में नए राष्ट्रपति के लिए रिजॉल्यूट डेस्क पर पत्र छोड़ते हैं. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ने अपने कार्यकाल के अंत तक कई स्थापित परंपराओं को तोड़ा था, इसलिए बुधवार तक इस पर अनिश्चितता थी कि क्या वह राष्ट्रपति कार्यालय में अपने उत्तराधिकारी जो बाइडेन के लिए पत्र छोड़ने की परंपरा को निभाएंगे. ट्रंप ने बाइडेन की जीत पर औपचारिक रूप से उन्हें बधाई भी नहीं थी.

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में पत्रकारों से कहा, ‘ट्रंप ने ‘बहुत उदार' पत्र लिखा है. चूंकि यह बेहद निजी है इसलिए जब तक मैं उनसे बात नहीं कर लूं तब तक इस बारे में बात नहीं कर सकता. लेकिन यह बहुत उदार है.' राष्ट्रपति ने कहा कि वह ट्रंप से बात करने की सोच रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : कुर्सी संभालते ही एक्शन में आए राष्ट्रपति जो बाइडेन, पलट दिए डोनाल्ड ट्रंप के ये बड़े फैसले

Advertisement

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने बुधवार को अपने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बाइडेन ओवल ऑफिस में जब पत्र पढ़ रहे थे, उस वक्त वह वहीं थीं. हालांकि साकी ने भी पत्र को बेहद ‘निजी' बताते हुए इस संबंध में विस्तार से बताने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, ‘बाइडेन इस बारे में आप सभी को बता चुके हैं.'

Advertisement

साकी ने कहा, 'पत्र में बहुत उदार और भली बातें लिखी गयी हैं. पत्र को बिना ट्रंप की सहमति के जारी नहीं करना यह उनके (बाइडेन के) विचार को दर्शाता है लेकिन इससे यह संकेत नहीं मिलता कि वह पूर्व राष्ट्रपति को फोन करने वाले हैं.'

Advertisement
अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बने जो बाइडेन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jharkhand Assembly Elections: 71% आदिवासी मतदाताओं का गणित किसके पक्ष में? | Hemant Soren
Topics mentioned in this article