- यूरोप में तापमान 100 साल में पहली बार 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा है.
- बार्सिलोना में जून का महीना एक सदी में सबसे गर्म दर्ज किया गया, औसत तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा.
- स्पेन के ह्यूएलवा में 46 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंचा, जो 1950 के बाद का उच्चतम रिकॉर्ड है.
- पेरिस में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, जिससे एफिल टॉवर को भी बंद करना पड़ा.
बर्फ से ढंके पहाड़, खूबसूरत नजारे और सुहावना मौसम, यूरोप की यह तस्वीर अब शायद बदल रही है. 42 या 43 डिग्री सेल्सियस तापमान भारत के लिए तो शायद सामान्य बात हो सकती है लेकिन यूरोप के लिए यह पारा असाधारण है. कई देश अब इस आंकड़ें पर गर्मी झेलने के लिए मजबूर हैं. तापमान 100 साल में पहली बार 40 के पार पहुंचा है. गर्मी का नतीजा है के एफिल टावर को बंद करना पड़ गया, बार्सिलोना में लोग जगह-जगह सिर पर पानी डालते हुए नजर आए.
बार्सिलोना में भीषण गर्मी
स्पेन की नेशनल वेदर सर्विस ने मंगलवार को बताया कि बार्सिलोना में जून का महीना एक सदी से भी ज्यादा समय पहले के रिकॉर्ड के बाद से अब तक का सबसे गर्म महीना रहा. बार्सिलोना की पहाड़ी पर स्थित फैबरा ऑब्जरवेटरी ने साल 1914 के बाद से रिकॉर्ड तोड़ते हुए 26 डिग्री सेल्सियस का औसत तापमान दर्ज किया. जून के लिए पिछला सबसे गर्म औसत तापमान 2003 में 25.6 डिग्री सेल्सियस था. उसी मौसम केंद्र ने कहा कि जून के लिए एक दिन का सबसे ज्यादा तापमान 37.9 सेल्सियस था जो कि सोमवार 30 जून को दर्ज किया गया था.
स्पेन में तापमान 46 डिग्री!
बार्सिलोना, स्पेन का वह हिस्सा है जो आमतौर पर स्पेन में सबसे खराब से खराब गर्मी से बचा रहता है. स्पेन के नॉर्थ ईस्ट कोने में पहाड़ियों और भूमध्य सागर के बीच स्थित होने की वजह से यहां पर तापमान ज्यादा नहीं हो पाता है. लेकिन देश का अधिकांश हिस्सा साल की पहली गर्मी की लहर की चपेट में आ गया है. यूरोपियन यूनियन के कई देशों में मंगलवार को हेल्थ अलर्ट्स जारी किए गए थे. स्पेन के दक्षिणी प्रांत ह्यूएलवा में शनिवार को तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. यह 1950 में रिकॉर्ड किए जाने के बाद से 29 जून के लिए उच्चतम तापमान का रिकॉर्ड है.
बंद करना पड़ा एफिल टावर
फ्रांस की राजधानी पेरिस में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. देश में मंगलवार को एक हजार से ज्यादा स्कूल बंद कर दिए गए और एफिल टॉवर के टॉप को भी पर्यटकों के लिए बंद करना पड़ गया. मौसम पूर्वानुमानकर्ता मेटियो फ्रांस ने बताया कि फ्रांस में मंगलवार को गर्मी चरम पर थी. कुछ इलाकों में तापमान 40-41 डिग्री सेल्सियस और अधिकांश इलाकों में 36-39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. दोपहर से देश के सोलह विभाग अलर्ट के उच्चतम स्तर पर रहे जबकि दूसरे 68 विभाग भी उच्चतम स्तर पर थे.
इटली में गर्मी से एक मौत
इटली ने मिलान और रोम सहित 17 शहरों के लिए हीटवेव रेड अलर्ट जारी किया है. सिसिली में, बाघेरिया शहर में टहलते समय हार्ट अटैक से एक महिला की मौत हो गई बताया जा रहा है कि महिला को हीट स्ट्रोक भी हुआ था. इटली ने कुछ क्षेत्रों में सबसे गर्म घंटों के दौरान बाहरी काम पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसी तरह से पुर्तगाल में भी तापमान 39 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. यूरोप दुनिया का सबसे तेजी से गर्म होने वाला महाद्वीप है. यूरोपियन यूनियन की कोपरनिकस क्लाइमेट सर्विस के अनुसार ये वैश्विक औसत से दोगुना गर्म हो रहा है. साल की शुरुआत में यहां पर सबसे ज्यादा हीटवेव आती है और बाद के महीनों तक बनी रहती हैं.