महिला वर्ग के खेलों में ट्रांसजेंडरों की एंट्री बंद, डोनाल्ड ट्रंप ने लिया बड़ा फैसला

डोनाल्ड ट्रंप ने तालियां बजाते हुए कहा कि हम महिला एथलीटों की गौरवशाली परंपरा की रक्षा करेंगे और हम पुरुषों को हमारी महिलाओं और हमारी लड़कियों को पीटने, घायल करने और धोखा देने की अनुमति नहीं देंगे. अब से महिला खेल केवल महिलाओं के लिए होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा फैसला लेते हुए महिला वर्ग के खेलों में ट्रांसजेंडरों की एंट्री बंद कर दी है. उन्होंने इससे जुड़े कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने तालियां बजाते हुए कहा कि हम महिला एथलीटों की गौरवशाली परंपरा की रक्षा करेंगे और हम पुरुषों को हमारी महिलाओं और हमारी लड़कियों को पीटने, घायल करने और धोखा देने की अनुमति नहीं देंगे. अब से महिला खेल केवल महिलाओं के लिए होंगे.

आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता में वापसी के साथ ही ये साफ कर दिया था कि वह ट्रांसजेंडर्स को लेकर कार्रवाई जरूर करेंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने इस आदेश पर साइन करने के बाद कहा कि अब महिलाओं के खेल में कोई ट्रांसजेंडर नहीं होगा. ये खींचतान अब पूरी तरह से खत्म समझिए. अमेरिका राष्ट्रपति ने ये बातें उस वक्त कहीं जब वह व्हाइट हाउस में दर्जनों बच्चों और महिला एथलीट्स के बीच में थे. इस मौके पर डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि हम महिला एथलीटों की गौरवपूर्ण परंपरा की रक्षा करेंगे, और हम पुरुषों को हमारी महिलाओं और हमारी लड़कियों को पीटने, घायल करने और धोखा देने की अनुमति नहीं देंगे. अब से महिला खेल केवल महिलाओं के लिए होगा.

Featured Video Of The Day
Purnia में 'डायन' के नाम पर हत्या से आगे की खबर ये है | Bihar Election 2025 | Purnia Family Murder
Topics mentioned in this article