सावधान! Twitter पर Elon Musk का मज़ाक उड़ाना पड़ सकता है भारी, बिना बताए अकाउंट होगा बैन..

इलॉन मस्क (Elon Musk) ने सोमवार को कई ट्वीट (Tweet) किए. उन्होंने कहा कि नई पॉलिसी (New Policy) के अनुसार पहले ट्विटर खातों पर प्रतिबंध लगाने से पहले चेतावनी देता था लेकिन अब कोई सूचना नहीं दी जाएगी. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Elon Musk : “Twitter पर नाम बदलने से Blue Tick का दर्जा अस्थायी तौर पर खत्म हो सकता है. (File Photo)

ट्विटर (Twitter) के कई अकाउंट्स द्वारा इलॉन मस्क (Elon Musk)  का नाम अपनाने और उनका मजाक उड़ाने के मामलों ने मस्क को परेशान कर दिया है. माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट के अरबपति मालिक ने कहा कि ऐसा करने वालों के अकाउंट्स को को स्थायी तौर पर प्रतिबंधित किया जाएगा, अगर वह खाते पर हास्यपूर्ण व्यंग्य (parody) होने का उल्लेख नहीं करते हैं. गौरतलब है कि इलॉन मस्क खुद भी ट्विटर पर पहले काफी मसखरी कर चुके हैं और उन्होंने कभी व्यंग्य के साथ ऐसा कोई संकेत या संदेश नहीं लिखा.

श्री मस्क ने पिछले सप्ताह के अंत में कंपनी के लगभग आधे कर्मचारियों की छंटनी की है जिससे ऐसे खातों की बाढ़ आ गयी. उन्होंने पुष्टि की है कि उपभोक्ता ब्लू टिक सत्यापन का दर्जा खरीद सकते हैं. ट्विटर मालिक ने हास्यपूर्ण व्यंग्य खातों पर नयी योजना पर ट्वीट किया,“ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए मेरी प्रतिबद्धता मुझे लेकर भी खाते को प्रतिबंधित न करने तक फैली हुई है, भले ही इसमें प्रत्यक्ष व्यक्तिगत सुरक्षा जोखिम ही हो.” साथ ही इलॉन मस्क ने सोमवार को कई ट्वीट करते हुए कहा कि पहले ट्विटर खातों पर प्रतिबंध लगाने से पहले चेतावनी देता था लेकिन अब कोई सूचना नहीं दी जाएगी. 

उन्होंने कहा,“ ट्विटर को विश्व में जानकारी से लिए सबसे सटीक स्त्रोत बनने की आवश्यकता है. यह हमारा अभियान
है. बड़े स्तर पर सत्यापन से पत्रकारिता के लोकतंत्रीकरण और लोगों की आवाज मजबूत होगी. अगर ट्विटर पर किसी खातों का हमशक्ल बिना उसके व्यंगपूर्ण होने का उल्लेख किये हुए सामने आता है तो वह स्थायी तौर पर प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. ”उन्होंने कहा,“ट्विटर पर नाम बदलने से सत्यापन का दर्जा अस्थायी तौर पर खत्म हो सकता है. ”

Advertisement

बीबीसी ने एक रिपोर्ट में बताया कि कई खातों ने अपना नाम बदलकर इलॉन मस्क कर लिया था और अरबपति का मजाक उड़ाया था जिन्हें प्रतिबंधित या चेतावनी की श्रेणी में रखा गया था. इसमें अमेरिकी हास्य कलाकार कैथी ग्रिफिन और पूर्व एनएफएल खिलाड़ी क्रिस क्लूवे शामिल हैं.