नोबेल शांति पुरस्कार के लिए एलन मस्क को इस वजह से किया गया नॉमिनेट

ब्रैंको ग्रिम्स ने इस प्रस्ताव की पुष्टि करते हुए कहा, 'आज सफलतापूर्वक यह प्रस्ताव पेश किया गया है कि एलन मस्क, जो लगातार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक मानवाधिकार और शांति का समर्थन करते रहे हैं, उन्हें 2025 के नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जाए'.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

यूरोपीय संसद के स्लोवेनियाई सदस्य ब्रैंको ग्रिम्स ने एलन मस्क को 2025 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया है. बता दें कि एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार हैं और वह टेस्ला, स्पेसएक्स और एक्स जैसी कंपनियों के मालिक हैं. ग्रिम्स के मुताबिक यह नॉमिनेशन अभिव्यक्ति की आजादी के समर्थन में एलन मस्क के प्रयासों और वैश्विक शांति में उनके योगदान को देखते हुए किया गया है. 

ब्रैंको ग्रिम्स ने इस प्रस्ताव की पुष्टि करते हुए कहा, 'आज सफलतापूर्वक यह प्रस्ताव पेश किया गया है कि एलन मस्क, जो लगातार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक मानवाधिकार और शांति का समर्थन करते रहे हैं, उन्हें 2025 के नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जाए'. इस नॉमिनेशन में मिले सहयोग के लिए उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा, 'इस चुनौतीपूर्ण प्रोजेक्ट में मदद करने वाले सभी सह-प्रस्तावकों और सहयोगियों का हार्दिक धन्यवाद.'

उत्साहित हैं समर्थक

एलन मस्क के नॉमिनेशन की इस खबर के बाद उनके समर्थकों के बीच काफी उत्साह है. क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े एक डिजाइनर ने लिखा, 'अभिव्यक्ति की आजादी की रक्षा के उनके प्रयासों को मान्यता देते हुए मस्क को 2025 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया है.'

Advertisement

क्या है नोबेल पुरस्कार के लिए नामित करने की प्रक्रिया?

नोबेल शांति पुरस्कार के लिए किसी का चयन करने की प्रक्रिया बेहद कठिन और लंबी होती है. बता दें कि नामांकन की अंतिम तिथि 31 जनवरी होती है और इसकी शुरुआत अक्टूबर से ही कर दी जाती है. समय सीमा के बाद नामांकन मूल्यांकन के लिए फरवरी मं नोबेल समिति को लिस्ट सौंप दी जाती है. इसके बाद समिति वैध नामांकनों की समीक्षा करती है और आगे की जांच के लिए उम्मीदवारों की एक छोटी सूची तैयार की जाती है. इसमें स्थायी सलाहकारों और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की एक्सपर्ट रिपोर्ट्स का ध्यान रखा जाता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Aurangzeb Controversy: नाम लिए बिना CM Yogi का Abu Azmi पर बड़ा हमला