पिछले हफ्ते क्या किया? अमेरिकी कर्मियों को देना होगा जवाब, मस्क के अल्टीमेटम से कर्मचारियों में खलबली

अमेरिकी ट्रम्प प्रशासन के सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख एलन मस्क के अल्टीमेटम से कर्मचारियों में खलबली मच गई है. मस्क के आदेश पर सभी सरकारी कर्मियों से उनके द्वारा पिछले सप्ताह किए गए कामों के बारे में पूछा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

अमेरिका के सरकारी कर्मियों को हर हफ्ते इस बात का जवाब देना कि उन्होंने बीते सप्ताह में क्या काम किया? इस काम का जवाब नहीं देने पर उनकी नौकरी खत्म की जा सकती है. एलन मस्क के इस अल्टीमेटम ने अमेरिका के संघीय कर्मचारियों में खलबली मचा दी है. मस्क ने शनिवार को एक एक्स पोस्ट लिख कर कहा, "राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देशों के अनुसार, सभी संघीय कर्मचारियों को जल्द ही एक ईमेल प्राप्त होगा. जिसमें यह समझने का अनुरोध किया जाएगा कि उन्होंने पिछले सप्ताह क्या किया था. जवाब न देने पर इस्तीफा मान लिया जाएगा."

एलन मस्क के इस अल्टीमेटम से अमेरिका के संघीय कर्मियों की चिंता बढ़ गई है. इसके बाद शनिवार को अलग-अलग संघीय विभागों के कर्मचारियों को ईमेल भी भेजा गया है, इस ईमेल में लिखा गया है- “आपने पिछले हफ़्ते क्या किया?”

5 बुलेट प्वाइंट में देना होगा जवाब, मैनेजर को भी करना होगा CC

मेल में निर्देश दिया गया है कि “इस ईमेल का क़रीब 5 बुलेट प्वाइंट्स में जवाब दें कि पिछले हफ़्ते आपने क्या किया और इस जवाब में अपने मैनेजर को भी CC करें. कोई गोपनीय सूचना, लिंक या अटैचमेंट न भेजें. जवाब देने की अंतिम समय सीमा सोमवार रात 11 बज कर 59 मिनट तक है”.

Advertisement

नौकरी से निकाले जाने का क्या होगा कानूनी आधार

मस्क के X पोस्ट की धमकी के विपरीत हालांकि इस मेल में कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई या नौकरी से निकाले जाने की बात नहीं लिखी गई है. सवाल ये भी पूछा जा रहा है कि मस्क के पास इस मेल का अनुपालन न करने वालों को ज़बर्दस्ती नौकरी से निकाले जाने का क़ानूनी आधार क्या होगा.

Advertisement

कई विभागों ने कर्मियों ने पूछना शुरू किया उनका काम

कुछ संघीय विभागों ने मस्क के आदेश के आधार कर्मचारियों से पूछना शुरू कर दिया है. इन विभागों का तर्क है कि विभागों को अधिक कार्यकुशल और ज़िम्मेदार बनाने के लिए ये क़दम ज़रूरी है. लेकिन दूसरी तरफ़ अमेरिका के फेडरल वर्कर्स यूनियन ने नौकरी से निकाले जाने की धमकी को क़ानूनी चुनौती देना का ऐलान किया है. 

Advertisement

इम्प्लाई यूनियन ने मस्क के आदेश को बताया क्रूरता

अमेरिकन फेडेरेशन ऑफ़ गर्वमेंट इम्प्लाई यानि कि AFGE ने इस आदेश को क्रूरता क़रार दिया है और कहा है, “ये अमेरिकी लोगों की सेवा में लगे कर्मचारियों के योगदान का असम्मान है. जिन हज़ारों कर्मचारियों ने जनसेवा में अपना जीवन खपा दिया है कि उनको इस तरह से ज़बर्दस्ती अपने काम का सबूत देने को कहना क्रूरता है. और ये ऐसे खरबपति द्वारा किया जा रहा है जो न तो निर्वाचित हुआ है और न ही जन सेवा में अपने जीवन का एक भी घंटा दिया है. वह अपने विशेषाधिकार का बेजा इस्तेमाल कर रहा है जिसे ज़मीनी हक़ीकत नहीं पता”.

Advertisement

अमेरिका में 75 हजार संघीय कर्मी ले चुके VRS

ज़ाहिर है कि यूनियन का गुस्सा मस्क पर फूट रहा है. मस्क की तरफ़ से इस आदेश के जारी होने से पहले क़रीब 75 हज़ार संघीय कर्मचारी स्वैछिक सेवानिवृति ले चुके हैं. ये भी माना जा रहा है कि क़रीब 1 लाख कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा चुका है. अब मस्क के मनमाने आदेश से यूनियन दो-दो हाथ के मूड में है.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: पाकिस्तानी Drone Attack के बीच NDTV Reporter ने बताया आखों-देखा हाल