टेस्ला (Tesla) के CEO इलॉन मस्क (Elon Musk) ने रविवार को कहा कि मशहूर कॉमेडियन क्रिस रॉक (Chris Rock) ने उन्हें अपने आने वाले शो की शुरुआत करने के लिए निमंत्रण भेजा है. यह खबर तब आई जब एक सोशल मीडिया (Social Media) यूजर ने इलॉन मस्क की एक पुरानी वीडियो क्लिप शेयर की थी जिसमें वो मोनोलॉग दे रहे हैं. उन्होंने इस वीडियो के साथ एलॉन मस्क के कथन "स्टैंड-अप मेरा दूसरा काम है" कहते हुए भी ट्वीट में दर्ज किया. इस क्लिप में अरबपति कारोबारी ने कहा था कि उन्होंने इलेट्रिक गाड़ियों को नया जन्म दिया है और मैं एक रॉकेट में लोगों को मंगल पर भेज रहा हूं. क्या आपको लगता है कि मुझे एक शांत, सामान्य व्यक्ति होना चाहिए?
इसका जवाब देते हुए इलॉन मस्क ने स्टैंड-अप कॉमेडी की अपनी योजना जाहिर की. उन्होंने कहा, क्रिस रॉक ने मुझे अपने एक शो की शुरुआत करने के लिए बुलाया है. शुक्रिया क्रिस, मैं बहुत ज्यादा बड़बड़ाने की कोशिश नहीं करूंगा."
इंटरनेट यूजर्स ने इलॉन मस्क की घोषणा पर तुरंत प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कमेंट सेक्शन पर खूब मजाकिया चुटकुले लिखे. जबकि कुछ ने पिछले साल की ऑस्कर सेरेमनी के दौरान एक्टर विल स्मिथ की तरफ से क्रिस रॉक को जड़े हुए थप्पड़ की याद दिलाई, तो कुछ ने कहा कि वो इसे देखना चाहेंगे .
एक यूजर ने कहा, " अगर इलॉन मस्क, क्रिस रॉक के शो की शुरुआत करेंगे. वो शो ही थप्पड़ जड़ेगा." एक और यूजर ने मजाक में कहा, " मैं उम्मीद करता हूं कि विल स्मिथ ऑडिएंस में नहीं होंगे."
एक तीसरे यूजर ने कमेंट किया, " यह कॉमेडी की बेस्ट नाइट होने जा रही है. मैं आप दोनों को प्यार करता हूं."
इससे पहले इलॉन मस्क ने घोषणा की थी कि बिना शर्ट की तस्वीर सामने आने के बाद करीब 10 किलो घटा दिया है. उन्होंने ये भी बताया था कि वो आज कल क्या खा रहे हैं. उन्होंने कहा था कि वो समय समय पर फास्टिंग कर रहे हैं जिससे उन्हें बेहतर महसूस होता है.