'पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग' पर प्रियंका चतुर्वेदी ने की पोस्ट, एलन मस्क ने जवाब में कही ये बात

उद्धव ठाकरे के खेमे वाली शिवसेना पार्टी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर ''पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग'' को पोस्ट किया है. जिस पर एलन मस्क ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना पार्टी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग को लेकर एक पोस्ट की. जिस पर टेस्ला के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. राज्य सभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पोस्ट में कहा कि ब्रिटेन में ये एशियन ग्रूमिंग गैंग ( Asian Gromming Gang) नहीं है, बल्कि पाकिस्तान ग्रूमिंग गैंग (Pak Grooming Gang) है. इसी पर जवाब देते हुए स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि यह सच है.

प्रियंका ने क्यों जताई आपत्ति

शिवसेना की राज्य सभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सोमवार को ब्रिटेन के लेबर प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर (Keir Starmer) के उस बयान पर आपत्ति जताई जिसमें उन्होंने कहा था कि 2008 से 2013 के बीच क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (CPS) के प्रमुख के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने एशियाई ग्रूमिंग गिरोह के खिलाफ पहली बार मुकदमा चलाया था. दरअसल विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी ने उत्तरी इंग्लैंड में बच्चों के खिलाफ दशकों पुराने यौन अपराधों के लिए एक राष्ट्रीय जांच की मांग उठाई है.

ब्रिटिश पीएम की टिप्पणी पर विवाद

इसी दौरान ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा है कि क्राउन प्रोसिक्यूशन सर्विस (सीपीएस) के प्रमुख के रूप में ऐसे मामलों की फिर से जांच करवाई जानी चाहिए. तब उन्होंने कहा कि 'एशियाई ग्रूमिंग गैंग' शब्द का इस्तेमाल किया. जिसके बाद से उनकी ये टिप्पणी दुनियाभर में चर्चा में आ गई. कीर स्टार्मर का कहना है कि उनका फोकस पहले से की जा रही 7 साल की जांच से जुड़ी सिफारिशों को लागू करना है.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: सदन में तमतमा गए CM Nitish Kumar, Rabri Devi बोलीं- मेरा किया गया अपमान | Lalu Yadav