ट्रंप से 'ब्रेकअप' के बाद एलन मस्क बनाएंगे नई राजनीतिक पार्टी! बता दिया नाम

Trump-Musk 'break-up': एलन मस्क नई पार्टी बनाने का हिंट दे रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से तल्खी को देखते हुए इसकी टाइमिंग भी काफी अहमियत रखती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Trump-Musk 'break-up': एलन मस्क नई पार्टी बनाने का हिंट दे रहे हैं. (फाइल फोटो)

'Tesla' और 'SpaceX' के सीईओ एलन मस्क जल्द ही एक नई राजनीतिक पार्टी बना सकते हैं और एक्स के जरिए इशारों-इशारों में नाम भी बता दिया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में ‘द अमेरिका पार्टी' का जिक्र किया है. हालांकि मस्क ने साफतौर पर यह नहीं बताया कि वो कोई पार्टी बनाएंगे लेकिन उन्होंने एक के बाद एक कई ऐसे पोस्ट किए, जिसने अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है.

इस ऐलान की टाइमिंग भी काफी अहमियत रखती है. दरअसल, एलन मस्क और उनके पुराने राजनीतिक साथी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच इन दिनों तल्खी काफी चर्चा में है. इस समय सोशल मीडिया पर मस्क और ट्रंप एक दूसरे के खिलाफ काफी मुखर हैं और इसी से अमेरिकी राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है, जो आने वाले चुनावों में निर्णायक भूमिका निभा सकता है.

मस्क ने एक्स पर एक पोल के जरिए पूछा कि क्या अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी की जरूरत है? मस्क का कहना है कि इस पोल में 80 प्रतिशत यूजर्स ने ‘हां' में जवाब दिया.

मस्क ने अपनी पोस्ट में लिखा- मस्क ने पोल के बारे में बताते हुए लिखा, ‘जनता ने बोल दिया है. अमेरिका को अब ऐसी पार्टी की जरूरत है जो बीच के 80 प्रतिशत लोगों का प्रतिनिधित्व करे और 80 प्रतिशत लोग भी यही चाहते हैं. यह तो किस्मत है.'

Advertisement

इसके जवाब में एक यूजर ने तस्वीर पोस्ट कर लिखा था अमेरिका पार्टी. इसके जवाब में मस्क ने कहा, ‘अमेरिका पार्टी नाम बहुत अच्छा लगता है. वह पार्टी जो वास्तव में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करती है!' इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट किया जिसमें केवल लिखा था- ‘द अमेरिका पार्टी.'

Advertisement

एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के मजबूत रिश्ते में अचानक ही खटास आई है. वो भी तब जब ट्रंप के राष्ट्रपति रहते मस्क ने उनकी कैबिनेट बैठकों में हिस्सा लिया, यहां तक कि वह ट्रंप के उद्घाटन समारोह में उनके पीछे भी खड़े दिखे. सरकारी खर्च बचाने वाले- DOGE विभाग के प्रमुख भी नियुक्त किए गए. ट्रंप के लिए मस्क ने जबरदस्त प्रचार भी किया. लेकिन अब इस दोस्ती में दरार आ चुकी है. मस्क ने हाल ही में DOGE विभाग से इस्तीफा दिया और उसके बाद से वो लगातार ट्रंप पर हमलावर हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अगर उन्होंने ट्रंप का साथ न दिया होता तो वह चुनाव हार जाते. दूसरी ओर, डोनाल्ड ट्रंप धमकी दे चुके हैं कि वह मस्क को दी गई सब्सिडी और सरकारी कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर देंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ट्रंप बेचेंग अपनी टेस्ला कार, मस्क से ‘ब्रेकअप' के बाद दोस्ती की निशानी क्यों नहीं आ रही रास

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Language Row: भाषा विवाद विरोध रैली के लिए सड़कों पर उतरे MNS कार्यकर्ता हिरासत में
Topics mentioned in this article