भारत-अमेरिका संबंध... दोनों देशों के रिश्ते पर क्या बोले एलन मस्क? SpaceX में की इंडियन बिजनेस लीडर्स की मेजबानी

एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा कि भारत प्राचीन सभ्यताओं में से एक है और अपनी विविधता में महान है. भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने वैश्विक चुनौतियों के समाधान के लिए सहयोग की आवश्यकता पर चर्चा की, जिसमें प्रौद्योगिकी, वित्त, रेगुलेशन, अंतरिक्ष और एआई जैसे प्रमुख क्षेत्रों में साझेदारी की बात की गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने टेक्सास स्थित स्पेसएक्स स्टारबेस सुविधा में भारतीय व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और भारत-अमेरिका संबंधों के सकारात्मक दृष्टिकोण पर चर्चा की. मस्क का मानना है कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक साझेदारी बढ़ने की संभावना है, विशेष रूप से प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष के क्षेत्रों में.

इस हफ्ते, इंडिया ग्लोबल फोरम (IGF) के नेतृत्व में भारतीय उद्यमियों ने स्पेसएक्स की अत्याधुनिक अंतरिक्ष सुविधाओं का दौरा किया और स्टारशिप फ्लाइट 7 के सफल लॉन्च को देखा. मस्क ने इस दौरान अमेरिका और भारत के बीच गहरे सहयोग की संभावनाओं पर जोर दिया. उनका कहना था कि व्यापारिक बाधाओं को कम करने से दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत हो सकते हैं

मस्क ने कहा कि भारत प्राचीन सभ्यताओं में से एक है और अपनी विविधता में महान है. भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने वैश्विक चुनौतियों के समाधान के लिए सहयोग की आवश्यकता पर चर्चा की, जिसमें प्रौद्योगिकी, वित्त, विनियमन, अंतरिक्ष, और एआई जैसी प्रमुख क्षेत्रों में साझेदारी की बात की गई.

इंडिया ग्लोबल फोरम के संस्थापक मनोज लाडवा ने इस आयोजन को वैश्विक नेताओं के बीच बढ़ते सहयोग का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में सार्थक बातचीत का महत्व और भी अधिक बढ़ गया है. लाडवा का मानना है कि इस बैठक से एक मजबूत साझेदारी की संभावना बनी है.

भारतीय व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल में उद्यमियों में एस्सार कैपिटल के निदेशक प्रशांत रुइया, कोटक से जय कोटक, इनोव8 के संस्थापक रितेश मलिक, ओयो के संस्थापक रितेश, फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याण राणा, आदित्य बिड़ला प्रबंधन से आर्यमान बिड़ला शामिल थे. 
 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान के हमलावर को दबोचने का दावा | Mumbai Police