मैं नहीं होता तो चुनाव नहीं जीत पाते... एलन मस्‍क ने अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप पर किया जवाबी वार 

13 जुलाई 2024 को बटलर, पेनसिल्वेनिया में हत्या की कोशिश के बाद मस्क ने सार्वजनिक तौर पर ट्रंप का समर्थन किया था. साथ ही उनके इलेक्शन कैंपेन के लिए अपनी प्रॉपर्टी का करीब 290 मिलियन डॉलर भी देने क ऐलान किया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वॉशिंगटन:

टेस्‍ला के मालिक एलन मस्‍क और अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. ट्रंप ने पहले बयान दिया कि वह मस्‍क से काफी निराश हैं. ट्रंप की मानें तो उन्‍होंने मस्‍क की काफी मदद की थी और अब उनका रवैया दिल दुखाने वाला है. अब मस्‍क ने पलट कर ट्रंप को जवाब दिया है. मस्‍क ने जवाब में एक बड़ा दावा किया और कहा कि अगर वह नहीं होते तो ट्रंप साल 2024 का राष्‍ट्रपति चुनाव नहीं जीत पाते. दोनों के बीच दरअसल टैक्‍स बिल को लेकर तनाव चल रहा है. जिस समय ट्रंप ने चुनाव जीता था मस्‍क ने खुलकर उनकी जीत का समर्थन किया था. 

बिल को लेकर दोस्‍ती में दरार 

एलन मस्क और राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच की नोकझोंक गुरुवार को सबके सामने आ गई.  'देखिए, एलन और मेरे बीच बहुत अच्छे संबंध थे. मुझे नहीं पता कि हम आगे भी ऐसे ही रहेंगे या नहीं.' एलन मस्क ने ट्रंप की तरफ से आए टैक्‍स बिल को हर कीमत पर रोकने की अपील की है. मस्‍क ने कहा, 'बिल को खत्म कर दो.' यह बिल अब हाउस ऑफ रिप्रजेंटेव्सि में पास हो चुका है. अमेरिकी मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, 'मैं एलन से बहुत निराश हूं.' 

ट्रंप को कहा अहसानफरामोश 

ट्रंप ने कहा कि मस्क की मदद के बिना भी वह शायद पेन्सिलवेनिया जैसे महत्वपूर्ण राज्य में जीत हासिल कर लेते क्‍योंकि कमला हैरिस ने राज्य के गवर्नर जोश शापिरो को अपना रनिंग मेट नहीं चुना था. मस्क ने इस पर कहा कि यह बहुत ही हास्यास्पद है. उन्‍होंने एक्‍स पर लिखा, 'मेरे बिना, ट्रंप चुनाव हार जाते, डेमोक्रेट हाउस को कंट्रोल करते और रिपब्लिकन सीनेट में 51-49 होते.' 'कितनी अहसानफरामोशी है,' मस्‍क ने एक्स पर लिखा. 

13 जुलाई 2024 को बटलर, पेनसिल्वेनिया में हत्या की कोशिश के बाद मस्क ने सार्वजनिक तौर पर ट्रंप का समर्थन किया था. साथ ही उनके इलेक्शन कैंपेन के लिए अपनी प्रॉपर्टी का करीब 290 मिलियन डॉलर भी देने क ऐलान किया था. मस्‍क ट्रंप के अभियान में तब भी शामिल हुए, जब चुनाव के एक महीने पहले अक्टूबर की शुरुआत में बटलर शूटिंग की जगह पर ट्रंप ने वापसी की थी.  

Featured Video Of The Day
Bihar Encounter: Samrat Choudhary के गृह मंत्री बनते ही Action में Bihar Police, कर दिया एनकाउंटर
Topics mentioned in this article