Earthquake in Japan : जापान के उत्तर-पूर्वी तट पर 7.2 तीव्रता का भूकंप, सुनामी एडवाइजरी जारी

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, शनिवार दोपहर Tokyo, Japan के निकट रिक्टर पैमाने पर 7.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Tokyo, Japan के निकट 7.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके.
टोक्यो:

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, शनिवार दोपहर Tokyo, Japan के निकट रिक्टर पैमाने पर 7.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र Tokyo, Japan से 362 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपूर्व (NNE) में था. भूकंप भारतीय समयानुसार 2:39 PM बजे सतह से 77 किलोमीटर की गहराई में आया.

जापान की मीटियरोलॉजिकल एजेंसी (JMA) ने भूकंप के झटके आने के बाद सुनामी की एडवाइजरी जारी की है. JMA ने बताया कि मियागी क्षेत्र में प्रशांत महासागर में 60 किलोमीटर अंदर शाम के 6.09 बजे भूकंप के झटके आए. एजेंसी ने एक मीटर की ऊंचाई वाली लहरों की सुनामी आने की चेतावनी जारी की है.

(AFP से इनपुट के साथ)

भूकंप के झटके निम्नलिखित इलाकों में महसूस किए गए:

क्या आप इसी क्षेत्र में रहते हैं, क्या आपने भूकंप के झटके महसूस किए? अपना अनुभव बांटने के लिए कमेंट बॉक्स का प्रयोग करें, या अपने फोटो और वीडियो @ndtvindia पर ट्वीट करें.

Featured Video Of The Day
BREAKING: IND VS PAK Match 2025 LIVE: Virat Kohli का विराट शतक, India ने Pakistan को 6 WKT से रौंदा