Taipei, Taiwan के निकट 6.4 तीव्रता वाले भूकंप के झटके
Taipei, Taiwan:
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, बुधवार रात्रि Taiwan में Taipei के निकट रिक्टर पैमाने पर 6.4 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.
एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र Taipei, Taiwan से 533 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व (ESE) में था. भूकंप भारतीय समयानुसार 9:15 PM बजे सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में आया.
भूकंप के झटके निम्नलिखित इलाकों में महसूस किए गए:
क्या आप इसी क्षेत्र में रहते हैं, क्या आपने भूकंप के झटके महसूस किए? अपना अनुभव बांटने के लिए कमेंट बॉक्स का प्रयोग करें, या अपने फोटो और वीडियो @ndtvindia पर ट्वीट करें.
Featured Video Of The Day
Top News: Trump Tariff | Mohan Bhagwat | Weather | Jammu Cloudburst | Himachal Flash Flood | Bihar