फिलीपींस की राजधानी मनीला के निकट भूकंप के तेज झटके, घरों से बाहर भागे लोग

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, शनिवार सुबह Manila, Philippines के निकट रिक्टर पैमाने पर 6.6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Manila, Philippines के निकट 6.6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके (प्रतीकात्मक)
Manila, Philippines:

फिलीपींस की राजधानी मनीला और उसके आसपास के इलाके शनिवार सुबह भूंकप के तेज झटकों से थर्रा गए. भूकंप से धरती डोलने का एहसास होते ही लोग घरों से बाहर सुरक्षित स्थानों की ओर निकलकर भागे. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, शनिवार सुबह Manila, Philippines के निकट रिक्टर पैमाने पर 6.6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र Manila, Philippines से 98 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपश्चिम (SSW) में था. भूकंप भारतीय समयानुसार 2:19 AM बजे सतह से 150 किलोमीटर की गहराई में आया. अभी भूकंप से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है. 

भूकंप के झटके निम्नलिखित इलाकों में महसूस किए गए:

क्या आप इसी क्षेत्र में रहते हैं, क्या आपने भूकंप के झटके महसूस किए? अपना अनुभव बांटने के लिए कमेंट बॉक्स का प्रयोग करें, या अपने फोटो और वीडियो @ndtvindia पर ट्वीट करें.

Featured Video Of The Day
Israel Hamas: Lebanon में Hassan Nasrallah का अंतिम संस्कार, क्या बोले Ayatollah Aqeel Ul Gharavi