पापुआ न्यू गिनी में 6.9 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, सुनामी की भी चेतावनी

Papua New Guinea Earthquake: पापुआ न्‍यू गिनी में शनिवार सुबह शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 6.9 आंकी गई है. भूकंप के बाद सुनामी उठने का भी अनुमान जताया गया है. भूकंप आने के बाद प्रभावित इलाके में हड़कंप मच गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Papua New Guinea Earthquake:  पापुआ न्‍यू गिनी में शनिवार सुबह शक्तिशाली भूकंप का झटका महसूस किया गया. रिक्‍टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 6.9 आंकी गई है. भूकंप आने के बाद स्‍थानीय लोग दहशत में आ गए. भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 6:04 बजे आया और इसका केंद्र निकटतम प्रमुख शहर किम्बे से करीब 194 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था. भूकंप के बाद सुनामी की भी चेतावनी जारी की गई है. साथ ही इस भूकंप के बाद दो और झटके महसूस किए गए, जो अपेक्षाकृत हल्‍के थे. 

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, पापुआ न्‍यू गिनी के न्‍यू ब्रिटेन द्वीप पर शनिवार सुबह 6.9 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया. इसके बाद 5.1 और 5.3 की तीव्रता वाले दो छोटे भूकंप उसी समुद्री क्षेत्र के पास रिकॉर्ड किए गए. 

जमीन से 10 किमी नीचे था केंद्र

यूएस पैसिफिक सुनामी वार्निंग सेंटर के मुताबिक, इस भूकंप की गहराई का केंद्र जमीन की सतह से 10 किमी नीचे दर्ज किया गया. इसके कारण सुनामी आने और एक से तीन मीटर ऊंची लहरे उठने का अनुमान है. इसके साथ ही पड़ोसी प्रशांत देश सोलोमन द्वीप के कुछ हिस्सों में 0.3 मीटर से कम की छोटी लहरों का भी पूर्वानुमान है. 

Advertisement

USGS के अनुसार, करीब 30 मिनट बाद लगभग उसी स्थान पर 5.3 तीव्रता का अपेक्षाकृत एक छोटा भूकंप रिकॉर्ड किया गया. 

Advertisement

क्‍या बोले प्रत्‍यक्षदर्शी?

किम्बे के लियामो रीफ रिसॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट मैरोलिन सिमबिकेन ने कहा कि अब तक उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि हमने यहां भूकंप महसूस किया है, लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. यहां कुछ भी क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है और लोगों को निकालने की भी जरूरत नहीं पड़ी. 

Advertisement

वालिंडी प्लांटेशन रिसॉर्ट की कर्मचारी बारबरा एबिलो ने कहा कि उन्हें "हल्का झटका" महसूस हुआ.