"नहीं चाहता, भारतीय मूल के अमेरिकी राष्ट्रपति प्रत्याशी विवेक रामास्वामी मेरे गीत गाएं..." : रैप स्टार एमिनेम

'डेली मेल' द्वारा सबसे पहले रिपोर्ट किए गए खत में, जिसकी प्रामाणिकता की पुष्टि समाचार एजेंसी AFP को की गई थी, संगीत लाइसेंसकर्ता ब्रॉडकास्ट म्यूज़िक इंक (BMI) ने कहा कि उसे एमिनेम से आधिकारिक अनुरोध प्राप्त हुआ, जिसमें मांग की गई थी कि 38-वर्षीय उम्मीदवार अब उनके संगीत का उपयोग नहीं करें.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
रैप स्टार एमिनेम ने रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनने की कोशिश में जुटे भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी से कहा है, मेरे गीतों को प्रचार में इस्तेमाल नहीं करें...
वॉशिंगटन:

जाने-माने रैप स्टार एमिनेम ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी का प्रत्याशी बनने की कोशिश में जुटे भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी से औपचारिक रूप से उनके (एमिनेम के) गीतों को प्रचार अभियान के दौरान इस्तेमाल नहीं करने के लिए कहा है. यह बात सोमवार को सार्वजनिक किए गए एक खत से ज़ाहिर हुई.

रिपब्लिकन प्राइमरी रेस में बढ़त से उत्साहित विवेक रामास्वामी का आयोवा स्टेट फेयर में एमिनेम के गीत 'लूज़ योरसेल्फ...' को गाते हुए एक वीडियो इस महीने की शुरुआत में वायरल हुआ था.

'डेली मेल' द्वारा सबसे पहले रिपोर्ट किए गए खत में, जिसकी प्रामाणिकता की पुष्टि समाचार एजेंसी AFP को की गई थी, संगीत लाइसेंसकर्ता ब्रॉडकास्ट म्यूज़िक इंक (BMI) ने कहा कि उसे एमिनेम से आधिकारिक अनुरोध प्राप्त हुआ, जिसमें मांग की गई थी कि 38-वर्षीय उम्मीदवार अब उनके संगीत का उपयोग नहीं करें.

खुद को 'ट्रंप 2.0' कहने वाले विवेक रामास्वामी सभी चुनावी पंडितों को हैरान करते हुए उन रिपब्लिकनों के बीच तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जो 2024 के राष्ट्रपति प्राथमिक चुनाव की दौड़ में हैं.

हार्वर्ड में स्नातक की पढ़ाई के दौरान विवेक रामास्वामी का एक ग्रुप था, जो उदारवादी गीतों के बोलों को रैप किया करता था, और स्टेज नाम था 'दा वेक' (Da Vek).

वर्ष 2006 में हार्वर्ड के स्टूडेंट न्यूज़पेपर 'द क्रिमसन' ने मज़ाक में प्रकाशित किया था, "अगर आपको लगता है, विवेक जी. रामास्वामी काफी शानदार बोलते हैं, तो शर्तिया आपने 'दा वेक' को नहीं सुना है..."

पिछले दो अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में जाने-माने कलाकारों फैरेल विलियम्स, रिहाना, एयरोस्मिथ तथा एडेले ने अपने गीतों को डोनाल्ड ट्रंप की रैलियों में अनुमति के बिना बजाए जाने की शिकायत की थी.

ब्रिटिश म्यूज़िकल ग्रुप 'द रोलिंग स्टोन्स' ने तो मुकदमा दायर करने की चेतावनी भी दी थी, यदि ट्रंप के प्रचार अभियान के दौरान उनके क्लासिक हिट गीत 'यू कान्ट ऑलवेज़ गेट व्हॉट यू वॉन्ट...' को बजाना बंद नहीं किया.

Featured Video Of The Day
Sanjay Dutt, Atiq Ahmed और Ajmal Kasab को कैद रखने वाली सख्त Jailer Swathi Sathe हुईं रिटायर