टैरिफ तनाव के बीच डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग की इस सप्ताह हो सकती है बात

डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग के बीच बातचीत उस माहौल में होने जा रही है जब ट्रंप ने चीन पर टैरिफ और व्यापार प्रतिबंध वापस लेने के समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी राष्ट्रपति शी जिनपिंग किस खास दिन बात करेंगे, यह अभी साफ नहीं है

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग संभवत: इस सप्ताह आपस में बात करेंगे. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने सोमवार को यह जानकारी दी. यह बातचीत उस माहौल में होने जा रही है जब ट्रंप ने चीन पर टैरिफ और व्यापार प्रतिबंध वापस लेने के समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था. लेविट ट्रंप के ऐसे तीसरे शीर्ष सहयोगी हैं जिन्होंने बड़े व्यापार मुद्दों के अलावा जिनेवा में पिछले महीने के टैरिफ समझौते पर अमेरिका-चीन के बीच चल रहे मतभेदों को दूर करने के लिए दोनों नेताओं के बीच एक जल्द ही कॉल पर बातचीत की भविष्यवाणी की है.

हालांकि यह तुरंत स्पष्ट नहीं हुआ कि दोनों नेता कब बात करेंगे.

अमेरिकी ट्रेजरी सचिव (वित्त मंत्री) स्कॉट बेसेंट ने रविवार को CBS के शो "फेस द नेशन" में बात करते हुए कहा था कि ट्रंप और शी जिनपिंग महत्वपूर्ण खनिज (क्रिटिकल मिनरल) पर विवाद और कुछ खनिजों के निर्यात पर चीन के प्रतिबंधों सहित व्यापार मुद्दों को सुलझाने के लिए "बहुत जल्द" बात करेंगे. ट्रंप ने शुक्रवार को कहा था कि उन्हें यकीन है कि वह शी जिनपिंग से बात करेंगे. चीन ने अप्रैल में कहा था कि दोनों नेताओं के बीच हाल में बातचीत नहीं हुई है.

Featured Video Of The Day
Bilaspur Train Accident: रेल हादसे में बढ़ा मृतकों का आंकड़ा, अब तक 11 लोगों की मौत | Breaking News
Topics mentioned in this article