रूस-यूक्रेन युद्ध थम जाएगा? ट्रंप-पुतिन आज करेंगे बात, कॉल से पहले न्यूक्लियर प्लांट पर क्या हिंट दिया?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के बीच मंगलवार, 18 मार्च को फोन कॉल के जरिए बातचीत होने जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
डोनाल्ड ट्रंप, व्लादिमीर पुतिन

क्या यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध शुरू होने के तीन साल बाद आखिरकार सीजफायर होने जा रहा है? अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के बीच मंगलवार, 18 मार्च को इसपर बातचीत होने जा रही है. इस फोन कॉल पर पूरी दुनिया की निगाह है. बहुप्रतीक्षित कॉल से पहले ट्रंप ने कहा है कि उनके और पुतिन के बीच यूक्रेन में शांति समझौते से जुड़े कई "कई तत्वों" पर सहमति बन गई है.

ट्रंप ने अपने खुद से सोशन मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर इस बात की पुष्टि की कि वह अमेरिकी समयानुसार मंगलवार सुबह पुतिन से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि भले ही  कई मुद्दों पर सहमती बनी है, लेकिन अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है. रूस ने भी इस फोन कॉल की पुष्टि कर दी है.

डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, "हर हफ्ते दोनों ओर से 2,500 सैनिकों की मौत हो रही है और इसे अब समाप्त होना चाहिए. मैं राष्ट्रपति पुतिन के साथ बातचीत के लिए बहुत उत्सुक हूं." बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि "हम यह देखने जा रहे हैं कि क्या हम शांति समझौते, युद्धविराम और शांति पर काम कर सकते हैं, और मुझे लगता है कि हम ऐसा करने में सक्षम होंगे".

सीजफायर पर मुहर से पहले किन मुद्दों पर हो सकती है बातचीत?

द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच क्षेत्रीय कंट्रोल और जापोरीजिया न्यूक्लियर पावर प्लांट के कंट्रोल पर चर्चा होने की उम्मीद है. ट्रंप ने कहा है, "हम जमीन के बारे में बात करेंगे. हम पावर प्लांट्स के बारे में बात करेंगे."

रिपोर्ट के अनुसार भले ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने विस्तार से नहीं बताया, लेकिन संभवतः वह यूक्रेन में रूस के कब्जे वाले जापोरिजिया न्यूक्लियर पावर प्लांट का ही जिक्र कर रहे थे, जो यूरोप में सबसे बड़ा है. उन्होंने कहा: "मुझे लगता है कि यूक्रेन और रूस, दोनों पक्षों ने पहले ही इस बारे में काफी चर्चा कर ली है, हम कुछ संपत्तियों को विभाजित कर रहे हैं."

वहीं व्हाइट हाउस ने सोमवार को हुई एक प्रेस वार्ता के दौरान कोई और जानकारी तो नहीं दी, लेकिन व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा, "रूस और यूक्रेन की सीमा पर एक पावर प्लांट है जिसपर यूक्रेन के साथ चर्चा हुई थी, और वह (ट्रंप) कल पुतिन के साथ अपनी बातचीत में इसे संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि जापोरिजिया न्यूक्लियर पावर प्लांट रूस-यूक्रेन सीमा पर नहीं है, बल्कि यूक्रेनी क्षेत्र में है जिसे युद्ध की शुरुआत में रूस ने जब्त कर लिया था.

यह भी पढ़ें: गाजा से यमन तक ‘वॉर जोन' बना मिडिल ईस्ट, US-इजरायल ने हमले तेज क्यों किए? 10 Points

Featured Video Of The Day
NEW GST Rate Update: Ground Zero से देखिए क्या Food Items मिल रहा सस्ता? दुकानदारों ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article