अमेरिका में पढ़ने का सपना रखने वालों के लिए ट्रंप की जीत क्यों गुड न्यूज है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डोनाल्ड ट्रंप की जीत से बेहद खास हैं छात्र
नई दिल्ली:

डोनाल्ड ट्रंप का बतौर अमेरिका के नया राष्ट्रपति चुना जाना ना सिर्फ अमेरिका की जनता के लिए बल्कि उन छात्रों के लिए भी बेहद खास है जो दूसरे देशों से पढ़ाई करने के लिए अमेरिका आते हैं. दरअसल, छात्रों के खुश होने की वजह ये भी है कि डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान एक रैली के दौरान ऐलान किया था कि अगर वह सत्ता में आए तो अमेरिकी कॉलेजों में स्नातक करने के बाद विदेशा छात्रों को खुद ब खुद ही ग्रीन कार्ड के हकदार होंगे. आइये जानते हैं ट्रंप ने उस अपनी चुनावी रैलियों में छात्रों को लेकर क्या कुछ कहा था.

  1. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका को आगे ले जाने के लिए हमे अच्छे और काबिल लोगों को जरूरत है. ऐसे में जरूरी है कि उन्हें जो छात्र हमारे देश में पढ़ाई करने आते हैं उन्हें पढ़ाई पूरी होने के बाद यहां ही रोका जाए. 
  2. डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी रैली में कहा था कि अमेरिका में पढ़ने आने वाले छात्रों में भारतीय छात्रों की भी संख्या काफी है. ऐसे में राष्ट्रपति बनने के बाद वो ग्रीन कार्ड को लेकर जो नियम बनाने जा रहे हैं, उनसे इन्हें भी फायदा पहुंचेगा. 
  3. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि जो छात्र अमेरिका में रहकर स्नातक की डिग्री हासिल करेंगे, उन्हें यह डिग्री मिलते ही ग्रीन कार्ड मिल जाना चाहिए. 
  4. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2023 में कुल चार लाख भारतीय छात्र आगे की पढ़ाई करने के लिए अमेरिका गए थे. यह संख्या बीते कुछ समय में काफी बढ़ी है. 
  5. बीते कुछ वर्षों में भारतीय छात्रों के लिए अमेरिका में जाकर पढ़ाई करना उनकी पहली प्राथमिकता बन चुकी है.  
  6. डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस को बड़े अंतर से हराया है.
  7. Advertisement
  8. डोनाल्ड ट्रंप की ये जीत चीन और ईरान जैसे देशों के लिए एक बड़ी चुनौती की तरह है. वहीं इजरायल जैसे देश ट्रंप की जीत से खासे उत्साहित होंगे. 
Advertisement
Featured Video Of The Day
Putin India Visit: जासूस से राष्ट्रपति बनने तक का सफर | India Russia Relation | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article